विश्व कप 2023 का 36 वां मुकाबला भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका खेला जा रहा है. आज भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का जन्मदिन भी है. भारत ने इस विश्व कप मुकाबले में एक भी मैच नहीं गंवाया है. भारत के द्वारा खेले गए सभी सात मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है. भारत रविवार को कोलकाता के इडेन गार्डन में दक्षिण अफ्रीका पर जीत हासिल करने के मंसूबे से उतरेगी. भारत रविवार से पहले भी एक बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, विराट कोहली के जन्मदिन पर खेलने उतर चुकी है. भारतीय टीम पहली बार वनडे विश्व कप में विराट के जन्मदिन पर खेलेगी. 5 नवंबर 2023 को विराट अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस जन्मदिन को विराट कोहली यादगार बनाना चाहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें