मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की ओर से ओपनर चार्ली टियर ने 80 और फिनले मैक्रेथ ने 55 रन बनाकर टीम को 296 रन के एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. नेपाल की ओर से ओपनर खुशाल भुर्तेल ने 55 रन बनाए, लेकिन टीम 152-2 से 192-7 तक लड़खड़ा गई. तभी नंबर 9 पर उतरे ऑलराउंडर करण केसी ने 41 गेंदों में नाबाद 65 रन (चार छक्कों सहित) की धमाकेदार पारी खेली. करण ने 49वें ओवर में 18 रन बटोरे.
आखिरी ओवर का रोमांच कैसा रहा?
उन्होंने गुलशन झा (42 रन) के साथ आठवें विकेट के लिए 60 रन और फिर संदीप लामिछाने के साथ 9वें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी करते हुए नेपाल का स्कोर 290 तक पहुंचा दिया. नेपाल ने आखिरी ओवर की शुरुआत 290-8 के स्कोर से की. पहली ही गेंद पर जॉर्ज मंसी ने संदीप लामिछाने को कैच आउट कर दिया. इसके बाद वॉट की एक वाइड गेंद और आखिरी बल्लेबाज रिजन ढकाल एक सिंगल के साथ करण को स्ट्राइक पर ले आए, जब जीत के लिए तीन गेंदों में पांच रन चाहिए थे.
करण ने दो बार दो-दो रन दौड़े और फिर नेपाल को जीत के लिए आखिरी गेंद पर सिर्फ एक रन की जरूरत थी. स्कॉटलैंड के गेंदबाज मार्क वॉट की गेंद लेग साइड में गई और विकेटकीपर ने बल्लेबाज को रनआउट कर दिया. स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों को लगा कि मैच सुपर ओवर में चला गया, लेकिन अंपायर ने गेंद को वाइड करार दिया और नेपाल को वह एक रन मिल गया जिसकी उसे जरूरत थी. इस फैसले से नेपाल के खेमें में जश्न और स्कॉटलैंड में मायूसी छा गई. इस जीत के बाद भावुक नेपाली प्रशंसकों ने मैदान पर दौड़ लगाकर जश्न मनाया.
अगले मुकाबले में नीदरलैंड से खेलेगा नेपाल
आठ टीमों की क्वालिफाइंग तालिका में दूसरे आखिरी स्थान पर मौजूद नेपाल ने गुरुवार को एक अभ्यास मैच में स्कॉटलैंड की ‘ए’ टीम से हार झेली थी. हालांकि अब नेपाल ने अंक तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद स्कॉटलैंड को हराकर अहम जीत दर्ज की. यह ODI त्रिकोणीय सीरीज बुधवार को इसी मैदान पर नेपाल और नीदरलैंड्स के मुकाबले के साथ जारी रहेगी.
IPL 2025 Final: तीन AI प्लेटफॉर्म की भविष्यवाणी, ये टीम बनेगी विजेता, कारण और प्रदर्शन का ऐसा दिया विश्लेषण
IPL 2025 Final RCB vs PBKS: ट्रॉफी के मुकाबले में 8 की प्लेयर्स के बीच होगी जंग, कौन किस पर पड़ेगा भारी?
भारत-पाक मूल के खिलाड़ी की एंट्री, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जारी किया सेंट्रल कांट्रैक्ट, विलियमसन के लिए स्पेशल प्रबंध