IPL 2020 : चेन्नई पहुंचे ‘थाला’ धौनी, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी और चेन्नई सुपरकिंग्स के टीम के उनके साथी खिलाड़ी इंडियम प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए यूएई रवाना होने से पहले अभ्यास शिविर में भाग लेने के लिए शुक्रवार को चेन्नई पहुंचे. धौनी और चेन्नई सुपरकिंग के दूसरे खिलाड़ियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

By PankajKumar Pathak | August 15, 2020 6:35 AM
an image

चेन्नई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी और चेन्नई सुपरकिंग्स के टीम के उनके साथी खिलाड़ी इंडियम प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए यूएई रवाना होने से पहले अभ्यास शिविर में भाग लेने के लिए शुक्रवार को यहां पहुंचे. धौनी और चेन्नई सुपरकिंग के दूसरे खिलाड़ियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

इस फोटो के साथ हैशटैग तेजी से वायरल हो रहा है #WhistlePodu #StartTheWhistles. यहां धौनी के प्रशंसक उन्हें थाला कहकर बुलाते हैं. सोशल मीडिया पर ज्यादातर ट्वीट और पोस्ट में भी प्रशंसक उन्हें थाला के नाम से लिख रहे हैं. थाला’ शब्द थालाइवर (Thalaivar) से बना है.तमिल में थालाइवर का अर्थ नेता होता तो इसे सीधे जोड़कर देखें तो धौनी को थाला इसलिए कहा जाता है क्योंकि वह लीडर है, कप्तान हैं.

एम ए चिदंबरम स्टेडियम में शनिवार से शुरू होने वाले एक सप्ताह के शिविर के लिए धौनी के अलावा सुरेश रैना, दीपक चाहर, पीयूष चावला और केदार जाधव भी यहां पहुंचे. सीएसके के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ टीम के 16 भारतीय खिलाड़ियों में से धौनी सहित 13 या 14 खिलाड़ी शिविर को हिस्सा होंगे. ये खिलाड़ी कोविड-19 की जांच कराकर यहां पहुंच रहे है, ऐसे में उनका अगला परीक्षण 21 अगस्त को यूएई रवाना होने से 72 घंटे पहले होगा.

” आईपीएल की तीन बार की चैम्पियन टीम ने धौनी और दूसरे खिलाड़ियों के चेन्नई पहुंचने की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा किया है. पिछले साल जुलाई में एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भारतीय टीम की हार के बाद से धौनी से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. हरफनमौला रविंद्र जडेजा को छोड़कर लगभग सभी खिलाड़ियों के शिविर में भाग लेने की उम्मीद है. सीएसके के एक अधिकारी ने कहा कि जडेजा व्यक्तिगत कारणों से अभ्यास शिविर में भाग नहीं लेंगे और टीम की रवानगी से पहले टूर्नामेंट स्थल पर उनसे जुड़ेंगे.

अधिकारी ने कहा कि सभी खिलाड़ियों का यहां दो बार जांच होगा और अगर इस जांच में उनका नतीजा निगेटिव आया तभी उन्हें दुबई जाने की अनुमति होगी. फ्रेंचाइजी ने तमिलनाडु के आठ नेट गेंदबाजों को चुना है और वे भी टीम के साथ यूएई की यात्रा करेंगे. सीएसके ने इससे पहले 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए दो मार्च से अभ्यास शिविर लगाया था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण उसे बीच में रद्द करना पड़ा.

धौनी ने हालांकि उस शिविर में अभ्यास किया था जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक भी पहुंचे थे. कोविड-19 महामारी के कारण हालांकि इस बार स्टेडियम में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी. तमिलनाडु सरकार द्वारा एमए चिदंबरम स्टेडियम की में सुविधाओं का उपयोग करने की मंजूरी के बाद इस शिविर की योजना बनाई गई थी. राज्य में हालांकि कोविड-19 के मामले तीन लाख से अधिक हो गये है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version