‘भारत को 1 घंटे में लुढ़का देंगे’, इंग्लैंड को डायरेक्शन देने वाला गुर्राया, लॉर्ड्स में टीम इंडिया को बनाने हैं 135 रन
Marcus Trescothick on IND vs ENG 3rd Test at Lord's: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है, जहां भारत को जीत के लिए 135 रन और इंग्लैंड को 6 विकेट की जरूरत है. वॉशिंगटन सुंदर की घातक गेंदबाज़ी से इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रन पर सिमटी, लेकिन अंतिम सत्र में भारत ने 4 विकेट गंवाकर मैच में तनाव बढ़ा दिया. भारतीय मिडिल ऑर्डर पर जीत की जिम्मेदारी है, वहीं इंग्लैंड के कोच ने पहले घंटे में ही मैच खत्म करने का आत्मविश्वास जताया है.
By Anant Narayan Shukla | July 14, 2025 10:23 AM
Marcus Trescothick on IND vs ENG 3rd Test at Lord’s: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. पहली पारी में दोनों टीमों ने समान रूप से 387 रन बनाए. जबकि मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमट गई, जिसमें वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. अब लॉर्ड्स में चल रहे इस टेस्ट मैच में जहां भारत को जीत के लिए अभी 135 रन चाहिए, वहीं इंग्लैंड को केवल 6 विकेट की दरकार है. अंतिम सत्र में भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और टीम ने 4 विकेट गंवा दिए, जिससे मैच में नई जान आ गई है. भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर से उम्मीद है कि वह बिना किसी दबाव में आए यह रन चेज कर लेगा, लेकिन इंग्लैंड के कोच ने अलग ही ढंग से जीत की हुंकार भरी है.
दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड के कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने कहा कि उनकी टीम उम्मीद कर रही है कि मैच के पांचवें दिन के पहले घंटे में ही भारत के बचे हुए 6 विकेट निकाल लिए जाएं और वे सीरीज़ में 2-1 की बढ़त हासिल कर लें. उन्होंने माना कि चौथे दिन का आखिरी घंटा इंग्लैंड के लिए निर्णायक साबित हुआ और अब आखिरी दिन का पहला घंटा भी बेहद अहम होगा. ट्रेस्कोथिक ने कहा, “आखिरी घंटा अद्भुत था. हर कोई मैच में डूबा हुआ था, भीड़ टीम के पीछे खड़ी थी. मैदान का माहौल खिलाड़ियों को प्रेरणा दे रहा था. अब सब कुछ कल के पहले घंटे पर निर्भर करता है. हमें उम्मीद है कि हम कल पहले घंटे में 6 विकेट निकाल लेंगे.”
सुंदर ने दिखाया स्पिन का जलवा, भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ाई
लॉर्ड्स की पिच पर जहां स्पिनरों को खास मदद नहीं मिल रही थी, वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की रीढ़ तोड़ी. उन्होंने जो रूट, बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ जैसे अहम बल्लेबाजों को आउट किया और 22 रन देकर 4 विकेट झटके. लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पारी की शुरुआत खराब रही. यशस्वी जायसवाल (0) एक बार फिर जोफ्रा आर्चर के शिकार बने. करुण नायर (14) भी फ्लॉप साबित हुए. कप्तान शुभमन गिल (6) को ब्रायडन कार्स ने चकमा देकर सस्ते में चलता किया. दिन की अंतिम गेंद पर बेन स्टोक्स ने नाइटवॉचमैन आकाश दीप (1) को क्लीन बोल्ड कर भारत को चौथा झटका दे दिया. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 58/4 था और टीम को जीत के लिए अभी 135 रन और बनाने हैं, जबकि इंग्लैंड को सिर्फ 6 विकेट की जरूरत है. सीरीज में बढ़त के लिए दोनों टीमों के पास अब बराबर का मौका है.
भारत को इस मैदान पर जीतने के लिए इतिहास बदलना पड़ेगा. लॉर्ड्स में भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 1986 में जीत हासिल की थी, तब चेज करने के लिए स्कोर 136 रन का था. टीम इंडिया के लिए राहत की बात होगी कि उसके इनफॉर्म बल्लेबाज केएल राहुल क्रीज पर 36 रन बनाकर नाबाद हैं. चूंकि आकाशदीप अंतिम गेंद पर आउट हुए, तो पांचवें दिन कौन बल्लेबाजी करने उतरेगा, यह देखने वाली बात होगी. हालांकि टीम इंडिया उम्मीद करेगी कि ऋषभ पंत की उंगली की चोट ज्यादा असर न दिखाए और वही विजयी शॉट लगाएं.