Mohammad Shami: वनडे विश्व कप के दौरान लगी थी चोट
शमी को 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए वनडे विश्व कप फाइनल 2023 के दौरान ही चोट लगी थी. चोट के बाद भी उन्होंने विश्व कप के फाइनल मुकाबले में गेंदबाजी कर रहे थे. टूर्नामेंट में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सात मैचों में 24 विकेट लिए थे. विश्व कप में शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. हालांकि, इसके बाद वह लगातार क्रिकेट एक्शन से दूर हैं.
ALSO READ: Virat Kohli: ‘हो सकता है विराट कोहली आईपीएल भी न खेलें’, सुनील गावस्कर ने जानें ऐसा क्यों कहा?
शमी IPL 2024 से बाहर
आईपीएल 2024 शुरू होने में अभी लगभग एक महीने का वक्त बचा है. उससे पहले 2022 की चैंपियन टीम और 2023 की उपविजेता गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से बताया था कि शमी बाएं टखने की चोट के कारण पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं. गौरतलब है कि, शमी को चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भी नहीं चुना गया था. इसके अलावा, वे इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा समय में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए थे. शमी का नहीं होना गुजरात के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है. टीम पहले ही हार्दिक पांड्या के गुजरात छोड़कर मुंबई इंडियंस जाने से नुकसान झेल रही है. गुजरात के कप्तान रह चुके हार्दिक को पिछले साल ऑक्शन से पहले मुंबई ने जीटी से ट्रेड किया था.
ALSO READ: IND vs ENG: इस बड़े रिकॉर्ड से चूके यशस्वी जायसवाल, 29 रन बनाते ही कर देते यह कारनामा
Mohammad Shami Health Update: मोहम्मद शमी का हेल्थ अपडेट
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. इसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं और दोनों हाथों से थम्स अप कर रहे हैं. शमी को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे वह कह रहे हैं कि वह अब पूरी तरह से ठीक है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मोहम्मद शमी ने लिखा ‘अभी-अभी मेरा अकिलीज टेंडन की एड़ी का सफल ऑपरेशन हुआ है. ठीक होने में कुछ समय लगेगा, लेकिन में जल्दी से अपने पैरों पर वापस आने की उम्मीद कर रहा हूं. आप सभी को प्यार.’ सोशल मीडिया पर शमी की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और 6 लाख से ज्यादा लोगों इसे लाइक कर चुके हैं. भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने उनकी रिकवरी की जल्द ही उम्मीद की. इसके अलावा कई फैंस शमी के जल्दी ठीक होने की और मैदान पर वापसी करने की दुआ कर रहे हैं.