मात्र 33 गेंदों में शतक जड़ते हुए वैभव सूर्यवंशी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. वैभव ने इस आईपीएल 2025 सीजन में 35 गेंद पर शतक मारा था. अभिषेक का यह शतक MPL इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बना. उन्होंने अपनी पूरी 48 गेंदों की पारी में 15 छक्के और 7 चौकों की मदद से 277.1 के स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए. अभिषेक ने न सिर्फ वैभव (11) से अधिक छक्के मारे, बल्कि उन्होंने क्रिस गेल के 2015 में बनाए गए रिकॉर्ड की भी बराबरी कर दी. तब गेल ने इंग्लैंड की डोमेस्टिक T20 लीग में समरसेट की ओर से खेलते हुए केंट के खिलाफ अपनी पारी में 15 छक्के जड़े थे. ठीक वही कारनामा अब अभिषेक ने भी दोहरा दिया.
‘13 साल की उम्र में शुरुआत की थी’- अभिषेक पाठक
मैच के बाद बातचीत में अभिषेक ने अपनी क्रिकेट यात्रा पर बात करते हुए कहा, “मैंने 13 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. तब से अब तक मैं मध्य प्रदेश की अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 टीमों का हिस्सा रहा हूं, और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेल चुका हूं. ये सफर उतार-चढ़ाव से भरा हुआ लेकिन बेहद खूबसूरत रहा है.” उन्होंने आगे कहा, “मेरे माता-पिता और आसपास के लोगों से जो समर्थन मिला, उसने बहुत फर्क डाला. किसी ने कभी रोका नहीं, न ही मेरे जुनून पर सवाल उठाए.”
पहले भी कर चुके हैं धमाकेदार प्रदर्शन
यह धमाकेदार पारी कोई इत्तेफाक नहीं थी. यह शतक इस सीजन में उनका अकेला बड़ा प्रदर्शन नहीं था. कुछ दिन पहले ही उन्होंने 13 गेंदों में अर्धशतक ठोकते हुए 22 गेंदों में 75 रन बनाए थे और बुंदेलखंड को MPL इतिहास का सबसे बड़ा सफल रनचेज (244 रन) दिलाया था. 2024 के MPL सीजन में भी पाठक ने अपनी छाप छोड़ी थी, जब वह 5 मैचों में 269 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. तब वह जबलपुर लॉयंस के लिए खेल रहे थे और टीम को खिताब जिताने में उनका योगदान अहम था, जिसमें एक 62 गेंदों में 142* रन की पारी भी शामिल थी. अब 2025 में बुंदेलखंड बुल्स की जर्सी में खेलते हुए, उन्होंने अपनी पूर्व टीम के खिलाफ परफेक्ट जवाब दिया.
क्रिकेटिंग आइडल हैं सूर्यकुमार यादव
जब उनसे क्रिकेटिंग प्रेरणा के बारे में पूछा गया, तो पाठक ने कहा, “मैं सूर्यकुमार यादव से निरंतरता सीखना चाहता हूं. मैं लगातार उसी दिशा में मेहनत कर रहा हूं.” लगातार शानदार पारियों के साथ अभिषेक पाठक ने न केवल बुंदेलखंड बुल्स की प्लेऑफ उम्मीदों को फिर से जगा दिया है, बल्कि उन्हें घरेलू टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक हिटर के रूप में चर्चा में ला खड़ा किया है.
‘बिना किसी संकेत के…’, बुमराह की गेंदबाजी क्या है खास? बेन डकेट ने बताया, पोप के शतक पर कहा- रोंगटे खड़े हो गए
1587 दिन बाद इंग्लैंड टीम में शामिल हो सकता है धाकड़ गेंदबाज, दूसरे टेस्ट में दूर होगी इंग्लैंड की कमजोरी
यशस्वी, गिल और पंत का शतक, फिर भी दर्ज हो गया अनचाहा रिकॉर्ड, पहले पायदान पहुंची टीम इंडिया