बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसका एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एमएस धोनी हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल आदि से हाथ मिलाते और बात करते नजर आ रहे हैं. माही के हाथ में नारियल पानी था और वह उसे पी रहे थे. इससे पहले हार्दिक पांड्या ने रांची आने के बाद धोनी से उनके घर पर मुलाकात की. हार्दिक ने दोनों के मुलाकात की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
Also Read: IND vs NZ 2nd ODI: हार्दिक पांड्या ने एक हाथ से पकड़ा शानदार कैच, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल
न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में भारत ने बुरी तरह हराया
भारत शुक्रवार से रांची में शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ भिड़ने के लिए तैयार है. हार्दिक पास भारत को एक और टी20 सीरीज में जीत दिलाने का सुनहरा मौका है. इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. हार्दिक ने इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका पर 2-1 से सीरीज जीत का नेतृत्व किया था. उस टीम में भी कई सीनियर खिलाड़ी गायब थे.
सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया आराम
कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़कर अपने फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिये हैं. उनके बल्ले से तीन साल बाद वनडे शतक निकला है. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया. इससे भारतीय टीम का हौसला बुलंद होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज भी खेलना है.