1. गोलकीपर से विकेटकीपर बनने की कहानी
धोनी की पहली पसंद क्रिकेट नहीं, फुटबॉल थी. स्कूल में वो गोलकीपर हुआ करते थे. एक दिन उनके स्पोर्ट्स टीचर ने कहा कि क्रिकेट टीम को विकेटकीपर चाहिए, ट्राय करोगे? बस, वहीं से कहानी बदल गई. जो लड़का फुटबॉल में गोल बचाता था, वही बाद में भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच गया.
2. टीटी की नौकरी से छोड़ी जिंदगी की सुरक्षा
झारखंड में रेलवे में टीटी की नौकरी मिलना एक सपना होता है, लेकिन धोनी का सपना कुछ और था. प्लेफॉर्म पर टिकट चेक करने वाला लड़का एक दिन भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी ट्रॉफी थामेगा, ये खुद उसे भी नहीं पता था. लेकिन उसने अपनी सुरक्षित नौकरी छोड़ दी, क्योंकि उसके इरादे में आग थी.
3. बालों से स्टाइल, आंखों में जुनून
पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला वनडे खेलते वक्त धोनी की लंबी जुल्फें और आक्रामक बैटिंग सबका ध्यान खींच गईं. रन आउट होने के बावजूद चर्चा माही की ही थी. यहां तक कि परवेज मुशर्रफ भी उनके लुक्स और गेम के फैन हो गए थे.
4. बाइक से प्यार, सादगी से नाता
धोनी जितने बड़े क्रिकेटर हैं, उतने ही सादगीपसंद भी. जब उन्हें पहली बार तनख्वाह मिली, तो उन्होंने सबसे पहले एक सेकंड हैंड बाइक खरीदी. आज उनके पास 50 से ज्यादा बाइक्स हैं, लेकिन आज भी उन्हें खुद उन्हें धोने का शौक भी है. आज भी वे अपनी गाड़ी लेकर निकल जाते हैं, बिना किसी सिक्योरिटी के और वही आम जिंदगी जीते हैं. यही माही हैं करोड़ों के मालिक, लेकिन दिल से हमेशा जमीन से जुड़े.
5. मैदान पर शांति का पर्याय
धोनी को यूं ही ‘कैप्टन कूल’ नहीं कहा गया. जब पूरा देश सांसें थामे बैठा होता, तब धोनी बस दस्ताने कसते और फील्ड पर एक साइलेंट स्ट्रैटेजी बनाते. टीम चाहे दबाव में हो या हार की कगार पर, माही की आंखों में कभी घबराहट नहीं दिखी.
6. कप्तान भले न रहें, लेकिन मार्गदर्शक हमेशा रहेंगे
धोनी ने जब वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ी, तो किसी को भरोसा नहीं हुआ. लेकिन असली लीडर वो होता है जो बिना पद के भी टीम को आगे बढ़ाए. माही हमेशा युवाओं के साथ खड़े रहे, कभी सलाह देकर, तो कभी चुपचाप साए की तरह मददगार बनकर.
7. धोनी सिर्फ एक नाम नहीं, सोच है
महेंद्र सिंह धोनी की कहानियाँ सिर्फ क्रिकेट की नहीं हैं, बल्कि जिंदगी में भरोसा बनाए रखने की मिसाल हैं. वो हमें सिखाते हैं कि रास्ता चाहे जितना कठिन हो, अगर मन शांत और इरादे मजबूत हों, तो मंजिल जरूर मिलती है. उन्होंने कठिन समय में भी खुद पर विश्वास रखा और सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि जिंदगी के लिए भी मिसाल कायम की.
कोहली ने जीत के लिए इन 2 खिलाड़ियों का ‘विशेष रूप’ से लिया नाम, गिल एंड कंपनी को बताया ‘निडर’
विदेश में टेस्ट जीतने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान बने गिल, देखें रिकॉर्ड्स की पूरी लिस्ट
IND vs ENG: विदेशी धरती पर भारत की सबसे बड़ी जीत, युवा ब्रिगेड के सामने अंग्रेजों ने टेके घुटने