MS Dhoni: भारतीय टीम के पूर्व सफल कप्तान एमएस धोनी के चाहने वालों की कमी नहीं है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा करने के बाद भी एमएस धोनी का क्रेज अभी तक खत्म नहीं हुआ है. मौजूदा समय में एमएस धोनी केवल आईपीएल खेलते हुए नजर आते हैं. जिसे देखने के लिए एमएस धोनी के फैंस हर स्टेडियम तक पहुंच जाते हैं. वहीं हाल ही में एमएस धोनी के एक तमिलनाडु के फैन ने माही की शानदार तस्वीर बनाई है. खास बात ये है कि तस्वीर बनाने में फैन ने पेन, पेंसिल या पेंट जैसे पारंपरिक औजारों का इस्तेमाल नहीं किया है. इसके बजाय, वह सूर्य के प्रकाश की शक्ति का उपयोग करके और लेंस का उपयोग करके इसकी किरणों को लकड़ी के बोर्ड पर केन्द्रित करते हुए इस तस्वीर को बनाया है.
संबंधित खबर
और खबरें