प्राइवेट जेट, लक्जरी कारों के मालिक एमएस धोनी की कितनी है संपत्ति, रिटायरमेंट के बाद कहां से करते हैं करोड़ों की कमाई

MS Dhoni Net Worth Luxury Cars and Private Jets: 7 जुलाई 2025 को 44 वर्ष के हुए महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ क्रिकेट के ही नहीं, बल्कि बिजनेस और ब्रांडिंग की दुनिया के भी चमकते सितारे हैं. ‘कैप्टन कूल’ ने मैदान के भीतर ऐतिहासिक जीतें दिलाईं और मैदान के बाहर खुद को एक सफल आइकन में बदल दिया. करोड़ों युवाओं के लिए मिसाल कैप्टन कूल की संपत्ति कितनी है, उनकी कार कलेक्शन में क्या-क्या हैं, उनकी नेट वर्थ कितनी है, यह भी लोगों की जिज्ञासा का विषय है, तो आइए जानते हैं, रिटायरमेंट के बाद कैसे और कितनी कमाई करते हैं माही.

By Anant Narayan Shukla | July 7, 2025 7:39 AM
an image

MS Dhoni Net Worth Luxury Cars and Private Jets: 7 जुलाई 2025 को भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रिय सितारों में से एक महेंद्र सिंह धोनी 44 साल के हो गए. ‘कैप्टन कूल’ के नाम से मशहूर माही ने सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर अपनी शांत रणनीति और साहसी फैसलों से भारत को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई, बल्कि मैदान के बाहर भी खुद को एक सफल बिजनेसमैन और ब्रांड आइकन के रूप में स्थापित किया है. महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि एक आइकन हैं, एक ऐसा ब्रांड जो न मैदान की सीमाओं में बंधता है, न उम्र की रेखाओं से डरता है. 44 साल की उम्र में भी वे लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं कि अगर धैर्य, मेहनत और दूरदर्शिता हो, तो सफलता सिर्फ खेल में नहीं, जीवन के हर क्षेत्र में पाई जा सकती है. 

धोनी का सफर झारखंड की राजधानी रांची से शुरू हुआ, जहां एक साधारण परिवार में जन्म लेने वाले इस लड़के ने 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती और इन तीनों आईसीसी खिताबों के साथ वह इतिहास में भारत के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाने लगे. आईपीएल में भी उनका जलवा कम नहीं रहा धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैंपियन बनाकर फ्रैंचाइजी क्रिकेट में भी अपनी एक अमिट छाप छोड़ी. खास बात यह है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी धोनी की लोकप्रियता और कमाई में कोई कमी नहीं आई. 

कुल संपत्ति और कमाई का जरिया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 120 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक है, जो भारतीय मुद्रा में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा बैठती है. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उनकी कमाई में कोई कमी नहीं आई है. 18 सीजन तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का हिस्सा रहने वाले धोनी ने सिर्फ इस टूर्नामेंट से ₹204.4 करोड़ से अधिक की आय की है. 2018 से 2021 के बीच वे ₹15 करोड़ सालाना सैलरी पाने वाले खिलाड़ी थे, जबकि 2025 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ₹4 करोड़ में एक अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया. इतना ही नहीं, ब्रांडिंग की दुनिया में भी धोनी की मांग लगातार बनी हुई है और 2025 तक उनकी ब्रांड वैल्यू 803 करोड़ रुपये यानी लगभग 95.6 मिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. अनुमान है कि उनकी सालाना आमदनी ₹50 करोड़ है और वे हर महीने करीब ₹4 करोड़ कमाते हैं.

कहां-कहां किया है इंवेस्टमेंट

मैदान के बाहर भी धोनी ने खुद को एक विजनरी इन्वेस्टर के रूप में साबित किया है. उन्होंने स्पोर्ट्स, फैशन, रियल एस्टेट और एंटरटेनमेंट जैसे कई क्षेत्रों में निवेश किया है. उनकी खुद की कंपनियों में धोनी स्पोर्ट्स, 7 शूज और हॉकी फ्रेंचाइजी रांची रेज शामिल हैं. वह कई बड़े ब्रांड्स के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं और उनके साथ की गई डील्स उन्हें सालाना करोड़ों की कमाई दिला रही हैं.

ब्रांड्स के प्रचार से कमाई

धोनी की आर्थिक सफलता का एक महत्वपूर्ण आधार उनकी ब्रांड वैल्यू और रियल एस्टेट निवेश भी है. वर्ष 2025 में उनकी ब्रांड वैल्यू लगभग ₹803 करोड़ (करीब $95.6 मिलियन) आँकी गई, जो यह साबित करती है कि रिटायरमेंट के बाद भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है. उन्होंने अब तक 72 से अधिक ब्रांड्स का प्रचार किया है, जिनमें ड्रीम11, गो डैडी, बूस्ट, भारत मैट्रिमोनी, रेडबस, स्वराज ट्रैक्टर्स और ओरिएंट फैन जैसे बड़े और चर्चित नाम शामिल हैं. इन सहयोगों ने न सिर्फ उनकी आमदनी में इज़ाफा किया, बल्कि उन्हें कॉर्पोरेट जगत में भी एक भरोसेमंद चेहरा बना दिया है.

प्रॉपर्टीज में भी किया है निवेश

धोनी का लगाव सिर्फ क्रिकेट या बिजनेस तक सीमित नहीं है, रांची में उनका फार्महाउस किसी राजमहल से कम नहीं है, वहीं उनके पास मुंबई और दुबई में भी आलीशान प्रॉपर्टी है. इसके साथ ही उनके पास रांची, देहरादून, पुणे जैसे शहरों में प्रॉपर्टी है. रांची स्थित उनका फार्महाउस शांति और प्रकृति से भरपूर है, जहां घोड़े भी पाले गए हैं. इतनी संपत्ति होने के बावजूद धोनी का जीवन आज भी सादा और जमीन से जुड़ा हुआ है.

लक्जरी कार कलेक्शन में कौन-कौन सी गाड़ियां

लग्जरी वाहनों को लेकर धोनी का जुनून भी किसी से छिपा नहीं है. उनके गैराज में 20 से ज्यादा बाइक्स हैं, जिनमें धोनी के गैराज में मौजूद बाइकों की बात करें तो उनके पास कावासाकी निंजा एच2, डुकाटी 1098 और यामाहा आरडी350 जैसी शानदार और दमदार मोटरसाइकिलें हैं, जो उनकी स्पीड और स्टाइल के प्रति दीवानगी को दर्शाती हैं. वहीं कारों के कलेक्शन में भी धोनी किसी से पीछे नहीं हैं. उनके पास हमर एच2, फेरारी, रोल्स रॉयस, जीप ग्रैंड चेरोकी और ऑडी क्यू7 जैसी लग्ज़री कारें मौजूद हैं, जिनकी झलक अक्सर उनके फार्महाउस या स्टेडियम के बाहर दिखाई देती है. इसके अलावा, धोनी के पास 1969 मॉडल की फोर्ड मस्टैंग जैसी दुर्लभ विंटेज कार भी है, जो उनके क्लासिक टेस्ट और कलेक्शन के प्रति जुनून को दर्शाती है.

क्या प्राइवेट जेट भी है धोनी के पास

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी के पास प्राइवेट जेट भी है. हालांकि प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता. ₹1000 करोड़ से अधिक की संपत्ति के साथ धोनी अब सिर्फ एक पूर्व क्रिकेटर नहीं, बल्कि भारत के सबसे सफल स्पोर्ट्स आइकन्स और एक सच्चे बिजनेस लीजेंड के रूप में देखे जाते हैं. बाइक के लिए उनका प्रेम तो जगजाहिर है और वे आज भी खाली समय में खुद अपनी बाइक्स और कारों को साफ करते हैं.

MS Dhoni: गोलकीपर और टीटी से कैप्टन कूल तक, एमएस धोनी के 7 फैक्ट्स, जिन्होंने क्रिकेट के साथ बदलीं जिंदगियां

IND vs ENG: विदेशी धरती पर भारत की सबसे बड़ी जीत, युवा ब्रिगेड के सामने अंग्रेजों ने टेके घुटने

कोहली ने जीत के लिए इन 2 खिलाड़ियों का ‘विशेष रूप’ से लिया नाम, गिल एंड कंपनी को बताया ‘निडर’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version