विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं, धोनी की ड्रीम टीम में बस ये तीन खिलाड़ी, किसी और को क्यों नहीं चुना? खुद बताया

MS Dhoni on his Dream Team: महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर में भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों के साथ खेला और उन्हें कप्तानी भी दी. सचिन, द्रविड़, गांगुली से लेकर कोहली और रोहित तक, हर महान खिलाड़ी के साथ उनका जुड़ाव रहा है. इन दिग्गजों की छत्रछाया में धोनी ने खुद को निखारा और टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया हाल ही जब उनसे उनकी ड्रीम टीम चुनने के लिए कहा गया, तो उन्होंने केवल तीन नाम ही लिए.

By Anant Narayan Shukla | April 7, 2025 1:29 PM
feature

MS Dhoni on his Dream Team: महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय क्रिकेट इतिहास के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने और उन्हें कप्तानी देने का मौका मिला है. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जहीर खान, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले और युवराज सिंह ये वो नाम हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को ऊँचाइयों तक पहुंचाया और धोनी का सफर इन सभी के साथ जुड़ा रहा. अपने 16 साल के कैरियर में धोनी ने उन्होंने दुनिया भर में क्रिकेट खेला है, तमाम खिलाड़ियों के साथ मैदान पर समय साझा किया है. उनकी छत्रछाया में धोनी ने अपने क्रिकेट को निखारा और भारतीय टीम के प्रभुत्तव को भी उरूज पर पहुंचाया.

हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में जब एमएस धोनी से उनकी ड्रीम टीम चुनने को कहा गया, तो उन्होंने न केवल सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों को चुना. उन्होंने केवल तीन नाम लिए, हालांकि तीन नाम लेने के बाद एक खास वजह भी बताई कि वो कभी ड्रीम टीम क्यों नहीं चुनते. धोनी ने कहा, “हाँ, मैं सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों को ही चुनूंगा. वीरू पा (वीरेंद्र सहवाग) ओपनिंग करेंगे. तो वीरू पा, सचिन और दादा (सौरव गांगुली). सोचिए, ये सब अपने पीक पर हों और जब आप इन्हें खेलते हुए देखते हैं, तो लगता है कि इससे बेहतर कोई हो ही नहीं सकता. लेकिन क्रिकेट उतार-चढ़ाव वाला खेल है, इसलिए किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल हो जाता है.” इसके बाद धोनी ने कहा कि चूंकि इन सभी खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट की सफलता में योगदान दिया है, इसलिए वो सिर्फ उनका खेल एंजॉय करना पसंद करते हैं. MS Dhoni Podcast.

धोनी ने आगे कहा, “देखिए, जब युवी (Yuvraj Singh) 6 छक्के मार रहे थे, तो मुझे किसी और को देखने की जरूरत ही नहीं पड़ी. तो फिर मैं किसी एक को क्यों चुनूं? मैं तो सभी को एंजॉय करना चाहता हूँ. इन सभी ने भारत के लिए योगदान दिया है, हर टूर्नामेंट में जीत दिलाने की कोशिश की है,” धोनी ने कहा. उन्होंने यह भी जोड़ा कि पहले की तरह हर चीज रिकॉर्ड नहीं होती थी. कई ऐसे प्रदर्शन होंगे जिनके बारे में उन्हें भी नहीं पता होगा. कुछ पीढ़ियों की जानकारी हमें नहीं है, लेकिन जिन प्रतिभाओं को हमने देखा, वो अपने पीक पर ‘माइंड ब्लोइंग’ थीं.”

2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद धोनी फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं. लेकिन एक समय के शानदार फिनिशर रहे धोनी अपनी बैटिंग से बुरे दौर से गुजर रहे हैं और आलोचकों का निशाना भी बन रहे हैं. उन्होंने पिछले तीन मैचों में केवल 30, 16, नाबाद 30 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी क्रम भी उनकी आलोचना की वजह बन रहा है. इसके बाद उनके संन्यास की भी खबरें उड़ने लगीं, जब उनके माता पिता पहली बार कोई मैच देखने मैदान पर पहुंचे. हालांकि यह केवल शंका ही थी. धोनी फिलहाल टीम के साथ जुड़े हुए हैं और पंजाब के साथ 8 अप्रैल को होने वाले मैच में नजर आएंगे. 

प्रीति जिंटा के इस खिलाड़ी को भूल नहीं पा रहा राजस्थान रॉयल्स, 24 घंटे में तीन बार ऐसे किया याद

ओपनर और ऑलराउंडर के तौर पर किसको पसंद करते हैं धोनी? युवराज सिंह की इस मोमेंट को याद कर मचाई खलबली

‘100 पर्सेंट मजा आ रहा’, इस बदले हुए नियम से प्रसन्न हैं सिराज, कहा: मैंने स्टंप्स पर…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version