मुंबई इमर्जिंग टीम के साथ दौरे पर गए मुशीर ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से कमाल दिखाया है. उन्होंने लगातार तीन मैचों में शतक जड़कर बल्लेबाजी में अपनी क्लास साबित की है, वहीं एक मैच में शतक के साथ 10 विकेट लेकर ऑलराउंडर के तौर पर भी छाप छोड़ी है. मुशीर खान ने इंग्लैंड दौरे के पहले मैच में नॉटिंघमशायर सेकंड इलेवन के खिलाफ 127 गेंदों में 123 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 14 चौके लगाए थे. यह मुकाबला ड्रॉ रहा था, लेकिन मुशीर की पारी ने सभी का ध्यान खींचा.
दूसरे मैच में शतक के साथ 10 विकेट भी झटके
इसके बाद 3 जुलाई को खेले गए दूसरे मैच में मुशीर ने और बड़ा धमाका किया. उन्होंने चैलेंजर्स (कंबाइंड नेशनल काउंटियों) टीम के खिलाफ 127 गेंदों में 125 रन बनाए और गेंदबाजी में पहली पारी में 38 रन देकर 6 और दूसरी पारी में 56 रन देकर 4 विकेट लेकर कुल 10 शिकार किए. एक ही मैच में शतक और 10 विकेट का दुर्लभ कारनामा कर उन्होंने खुद को एक परिपक्व ऑलराउंडर के रूप में साबित किया.
तीसरे मैच में 150 के पार पहुंचाया स्कोर
तीसरे मुकाबले में मुशीर ने लॉफबोरो यूसीसीई के खिलाफ सिर्फ 146 गेंदों पर 22 चौकों और दो छक्कों की मदद से 154 रनों की पारी खेली. लगातार तीसरे मैच में शतक जड़कर उन्होंने शतकों की हैट्रिक पूरी की और इंग्लिश गेंदबाजों को एक बार फिर से बेबस कर दिया. इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 448 रन बनाए जिसके जवाब में नॉटिंघमशायर की पहली पारी 201 रन पर सिमट गई. फॉलोऑन खेल रही इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में भी 250 पर 7 विकेट खो दिए थे, हालांकि अंत में यह मैच ड्रा हो गया.
चोट के बाद की वापसी
मुशीर खान की यह कामयाबी और निरंतरता बेहद खास है, क्योंकि पिछले साल ईरानी कप से पहले एक सड़क हादसे में उनकी गर्दन में गंभीर चोट आई थी. इतनी बड़ी चोट से उबरने के बाद उनका इस तरह दमदार वापसी करना भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद शुभ संकेत है. वे न केवल एक शानदार बल्लेबाज के रूप में, बल्कि एक मैच विनर ऑलराउंडर के रूप में उभरते दिख रहे हैं. मुशीर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेले थे. उन्हें केवल एक मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ही मौका मिला, जहां बल्लेबाजी में वे खाता नहीं खोल सके, लेकिन गेंदबाजी में मयंक अग्रवाल का अहम विकेट लिया.
युवराज से लेकर धोनी तक, सौरव गांगुली की कप्तानी में डेब्यू करने वाले 15 खिलाड़ी, देखें लिस्ट
इंग्लैंड में विराट कोहली IND vs ENG टेस्ट नहीं, बल्कि यहां बने दर्शक, 101 मैच जीतने वाले खिलाड़ी को बताया योद्धा
डबल सेंचुरी और आकाश दीप के 10 विकेट नहीं, शुभमन गिल ने बताया दूसरे टेस्ट में क्या था सबसे स्पेशल मोमेंट