टॉस जीतकर भारत का बल्लेबाजी का फैसला
इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. राजकोट की पिच पर तेज गेंदबाजों को स्विंग मिला और मार्क वुड ने उसका भरपूर फायदा उठाया. वुड ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जासवाल और शुभमन गिल को आउट किया. रजत पाटीदार टॉम हार्टले का शिकार बने. यशस्वी ने टीम के लिए 10 और पाटीदार ने पांच रन बनाए. जबकि, गिल शून्य पर आउट हो गए. ऐसे में भारत को एक मजबूत साझेदारी की जरूरत थी, जो रोहित और जडेजा ने दी.
ध्रुव जुरेल और सरफराज खान कर रहे हैं डेब्यू
टीम इंडिया के दो युवा क्रिकेटर सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल गया है. सरफराज घरेलू सर्किट में मुंबई के लिए खेलते हैं और रणजी में उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाज के कई नमूने दिखाए हैं. काफी समय से उन्हें टीम में शामिल करने का मांग चल रही थी. वहीं, जुरेल को टेस्ट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जगह दी गई है. दोनों को जब पहला टेस्ट कैप मिला तो उनकी आंखें भर आई. दोनों काफी भावुक नजर आए.
Also Read: IND vs ENG: सरफराज का टेस्ट कैप देख फूट-फूटकर रो पड़े माता-पिता, देखें वीडियो
भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.