लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन, पहली बार ऐसा लगा कि इस सीरीज में भारत को विराट कोहली जैसी बल्लेबाजी की भी कमी खली. भारत को जीत के लिए 193 रन चाहिए थे, लेकिन टीम 170 रन पर सिमट गई और 22 रन से हार गई, जबकि रवींद्र जडेजा (नाबाद 61) ने शानदार जुझारूपन दिखाया और अंत तक टिके रहे. लेकिन सिराज के एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण प्लेड ऑन विकेट ने भारतीय पारी समाप्त कर दी. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कमेंट्री में कहा, “आज विराट कोहली नहीं हैं. भारत को अब एक नया कोहली खोजना होगा. पुराना वाला अब रिटायर हो चुका है. वह रन चेज का बादशाह था.”
विराट की कमी खली
2011 के बाद पहली बार इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, जिससे उनकी गैरमौजूदगी लगातार चर्चा में रही. कोहली और रोहित शर्मा ने सीरीज से पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जिसके बाद कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत और ओपनर केएल राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस कमी को काफी हद तक भर दिया. हालांकि, हेडिंग्ले में गेंदबाजी विफलता और लॉर्ड्स में गिल-क्रॉली के बीच बहस जैसे मौके पर पूर्व क्रिकेटरों ने कोहली की मैदान पर कमी महसूस की. अब कमान गिल के हाथों में है और भारत एक नए युग में प्रवेश कर चुका है.
पंत का रनआउट टर्निंग पॉइंट
वहीं लॉर्ड्स टेस्ट की बात करें, तो भारतीय टीम पहली पारी में इंग्लैंड से मजबूत स्थिति में थी. लेकिन केएल राहुल का शतक पूरा करने के चक्कर में ऋषभ पंत रन आउट हो गए. यह एक तरह से भारत की हार की वजह बन गया. भारतीय कप्तान ऋषभ पंत ने भी इसी मोमेंट को मैच का टर्निंग पॉइंट बताया और नासिर हुसैन ने भी इसका जिक्र किया. पंत 74 रन बनाकर आउट हुए.
हूबहू! पहली बार यूं नहीं हारा भारत, लॉर्ड्स से पहले भी हुआ था ऐसा, तब सचिन और पाकिस्तान…
AUS vs WI: 1888 के बाद पहली बार हुआ ऐसा, बल्लेबाजों की कब्रगाह बना वेस्टइंडीज, इन 6 रिकॉर्ड्स से याद रहेगी सीरीज
स्कैन के बाद पता चला… ऋषभ पंत चौथा टेस्ट मैच खेंलेंगे? शुभमन गिल ने दी अपडेट