भारत-पाक मूल के खिलाड़ी की एंट्री, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जारी किया सेंट्रल कांट्रैक्ट, विलियमसन के लिए स्पेशल प्रबंध

New Zealand Cricket Central Contract 2025-26: आईपीएल 2025 फाइनल से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट ने 2025-26 के लिए 20 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सौंपा. खास बात यह रही कि लिस्ट में भारत और पाकिस्तान मूल के दो खिलाड़ियों को भी जगह मिली है.

By Anant Narayan Shukla | June 3, 2025 10:56 AM
an image

New Zealand Cricket Central Contract 2025-26: सारी क्रिकेट दुनिया की नजरें इस समय आईपीएल 2025 पर लगी हुई हैं. वजह है 10 दिन की देरी के बाद होने वाला फाइनल, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स अपने पहले आईपीएल खिताब के लिए भिड़ेंगी. इस धमाकेदार मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बहुत शांत तरीके से अपने सेंट्रल कांट्रैक्ट की घोषणा कर दी है. ऑस्ट्रेलिया, भारत और साउथ अफ्रीका के बाद कीवी बोर्ड ने 20 खिलाड़ियों से साल भर का अनुबंध कर लिया है. इनमें से दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका संबंध भारत और पाकिस्तान से है. 

न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने मंगलवार, 3 जून को 2025-26 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की, जिसमें मिच हे, मुहम्मद अब्बास, जक फोल्क्स और आदि अशोक को पहली बार यह अनुबंध सौंपा गया है. इस बार की 20 खिलाड़ियों की सूची में पिछले सत्र के चार अनुबंधित खिलाड़ी टिम साउदी, ईश सोढ़ी, एजाज पटेल और जोश क्लार्कसन शामिल नहीं हैं. वहीं, केन विलियमसन (Kane Williamson), डेवोन कॉनवे, फिन एलेन, टिम सीफर्ट और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे खिलाड़ियों के लिए अनौपचारिक अनुबंध को लेकर बातचीत चल रही है. यह सभी खिलाड़ी विदेशों में टी20 लीग में खेल रहे हैं.

विलियमसन दुनिया भर की लीग में ले रहे हिस्सा

माना जा रहा है पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ केंद्रीय अनुबंध को फिर से अस्वीकार कर दिया है और उनका अगले महीने जिंबॉब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैच की श्रृंखला में खेलना संदिग्ध है. विलियमसन ने पिछले साल भी केंद्रीय अनुबंध को स्वीकार नहीं किया था ताकि वह टी20 और दुनिया भर की अन्य लीगों में खेलने के लिए स्वतंत्र हो सकें. इसके बजाय उन्होंने पिछले साल एक अनौपचारिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए और 2024 में न्यूजीलैंड ने जो 13 टेस्ट मैच खेले उनमें से नौ मैच में हिस्सा लिया और 1,000 से अधिक रन बनाए. विलियमसन अभी इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप और टी20 ब्लास्ट में मिडिलसेक्स के लिए और द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट के लिए खेल रहे हैं.

डेब्यू कर चुके हैं तीनों नए खिलाड़ी

भारतीय मूल आदि अशोक को 2023 में डेब्यू के बाद पहली बार टीम में वापसी मिली है. वहीं मिच हे और मुहम्मद अब्बास ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत शानदार प्रदर्शन से की. हे ने नवंबर में श्रीलंका दौरे पर टी20 डेब्यू के दौरान छह शिकार करके विकेटकीपिंग का विश्व रिकॉर्ड बनाया, वहीं पाकिस्तानी मूल के अब्बास ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू पर महज 26 गेंदों में 52 रन ठोक कर पुरुषों के वनडे फॉर्मेट में डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया.

कांट्रैक्ट की घोषणा के बाद बोर्ड का बयान

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने खिलाड़ियों के अनुबंध की घोषणा के बाद अपने बयान में कहा, “टेस्ट, वनडे और टी20I में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन के आंकड़ों की समीक्षा के आधार पर खिलाड़ियों की रैंकिंग तय की गई. इसके अलावा 2025-26 के शेड्यूल और खिलाड़ियों के संभावित चयन को ध्यान में रखते हुए अंतिम 20 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया.”

IPL 2025 खेलने वाले खिलाड़ियों को मौका मिला

वहीं आईपीएल 2025 में खेल रहे पांच खिलाड़ियों को भी सेंट्रल कांट्रैक्ट में जगह मिली है. इसमें रचिन रवींद्र (सीएसके), विलियम ओ’रूर्क (एलएसजी), चोटिल होकर बाहर हुए ग्लेन फिलिप्स (गुजरात टाइटंस), मिचेल सैंटनर (एमआई) और काइल जैमीसन (पंजाब किंग्स) को मौका मिला है. 

2025-26 के लिए न्यूजीलैंड की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सूची

मुहम्मद अब्बास, आदि अशोक, टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जक फोल्क्स, मिच हे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, विलियम ओ’रूर्क, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सैंटनर, बेन सीयर्स, नाथन स्मिथ, विल यंग.

IPL 2025 फाइनल में भी बरस सकता है पानी! अगर रद्द हुआ मैच तो कौन बनेगा चैंपियन?

साथियों ने लूट लिए सारे बैट, अर्जुन तेंदुलकर से झुककर मिले, रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस से ऐसे हुए विदा, देखें वीडियो

‘अगर विराट को नहीं निकाला…’ योगराज सिंह ने PBKS को दी सलाह, अगर फाइनल जीतना है तो ये करो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version