Pak vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 152 रनों से जीत दर्ज की. पहली पारी में पाकिस्तान ने 75 रन की लीड ली थी और दूसरी पारी में उसने 221 रन बनाए थे. पाकिस्तान द्वारा 297 रनों का टारगेट रखा गया था, लेकिन इंग्लिश टीम दूसरी पारी 144 रन ही बना सकी और उसकी पूरी टीम पवेलियन लौट गई.
Pak vs Eng: पाकिस्तान को अपनी जमीन पर 3.5 साल बाद जीत हासिल हुई है. इस मैच में पाकिस्तान की ओर से स्पिनर्स ने कमाल दिखाया. पाकिस्तान के दोनों स्पिनर्स ने इंग्लिश बैटर्स को क्रीज पर टिकने ही नहीं दिया. नोमान अली ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. अली ने 46 रन देकर 8 विकेट हासिल किए. इससे पहले इमरान खान ने लाहौर में श्रीलंका के खिलाफ 58 रन देकर 8 विकेट लिए थे. हालांकि इस लिस्ट में सबसे टॉप अब्दुल कादिर हैं, जिन्होंने 56 रन देकर 9 विकेट हासिल किए हैं. कादिर ने 1956 में इंग्लैंड के खिलाफ लाहौर में यह उपलब्धि हासिल की थी.
All 20 wickets shared between two Pakistan spinners in the second #PAKvENG Test 👊
— ICC (@ICC) October 19, 2024
More 👉 https://t.co/N3qf5Scpp5 pic.twitter.com/vsaGlqKBlC
पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ एक विशेष उपलब्धि हासिल की. पाकिस्तान के दो स्पिनर्स ने इंग्लैंड के सभी 20 विकेट हासिल किए. बांए हाथ के स्पिनर नोमान अली ने 9 विकेट और साजिद खान ने 11 विकेट निकाले. दोनों स्पिनर्स ने मिलकर 52 साल बाद यह उपलब्धि दोहराई. इससे पहले लॉर्ड्स में डेनिस लिली और बॉब मेसी ने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 विकेट लिए थे.
भारत के किन्हीं दो गेंदबाजों ने ऐसी उपलब्धि नहीं हासिल की है, लेकिन अनिल कुंबले ने 1999 में दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ एक ही पारी में 10 विकेट लिए थे. ऐसा करने वाले वो दुनिया के दूसरे गेंदबाज थे.
टेस्ट क्रिकेट में सातवीं बार किन्हीं दो गेंदबाजों ने 20 विकेट चटकाने की उपलब्धि हासिल की है. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने दूसरी बार ये कारनामा किया है. इससे पहले 1956 में फजल महमूद और खान मोहम्मद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 विकेट लिए थे. नोमान अली और साजिद ने 5-5 विकेट का हॉल भी पूरा किया, यह उपलब्धि भी पाकिस्तान ने 37 साल बाद हासिल की.
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा