Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल, बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ी, फिर अब्दुल कादिर के बेटे ने भी लिया संन्यास

Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम ने सीमित आवरों की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है.

By ArbindKumar Mishra | October 3, 2024 5:41 PM
an image

Pakistan Cricket: पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम ने सीमित ओवरों के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सौंपी गई रिपोर्ट को लेकर इसके दोनों प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ दी. क्रिकेट बोर्ड के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक यह स्पष्ट था कि जुलाई में टी20 विश्व कप के बाद बाबर का कप्तानी को लेकर मोहभंग हो गया था. अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गये इस विश्व कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था.

कोच कर्स्टन और सहायक कोच अजहर महमूद से विवाद

कर्स्टन और यहां तक कि सहायक कोच अजहर महमूद की टिप्पणियों और सिफारिशों से बाबर खुश नहीं थे और उन्हें लगा कि टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए केवल उन्हें दोषी ठहराया गया है. कर्स्टन की रिपोर्ट के कुछ हिस्सों के सार्वजनिक होने के बाद बाबर ने क्रिकेट बोर्ड को संकेत दिया था कि उन्हें कप्तान बने रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है. बाबर ने बोर्ड अधिकारियों के इस बात को लेकर निराशा जताई कि पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने उनके पिछले प्रदर्शन और परिणामों पर विचार नहीं किया. बोर्ड ने उन पर जरूरी विश्वास और भरोसा भी नहीं दिखाया.

बाबर की कप्तानी छोड़ते ही युवा गेंदबाज ने भी संन्यास की घोषणा कर दी

बाबर आजम की कप्तानी छोड़ने के कुछ देर बाद ही युवा स्टार स्पिनर ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. उस्मान कादिर ने पाकिस्तान क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. उसने एक्स पर एक पोस्ट डाला और रिटायरेंट की घोषणा की. उस्मान कादिर दिग्गज स्पिनर अब्दुल कादिर के बेटे हैं.

कर्स्टन ने अपनी रिपोर्ट में लगाए कई गंभीर आरोप

कर्स्टन ने बोर्ड को अपनी रिपोर्ट में ड्रेसिंग रूम के माहौल के साथ-साथ इंग्लैंड और टी20 कप विश्व कप में कुछ खिलाड़ियों के व्यवहार और असहयोग पर भी चर्चा की थी. कर्स्टन कप्तान के तौर पर बाबर के दबाव झेलने की क्षमता से बहुत प्रभावित नहीं है. उनके मुताबिक पिछले साल से मानसिक तनाव और आलोचना के बाद एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में टीम में उनकी भूमिका अधिक महत्वपूर्ण है.

सफेद गेंद प्रारूप का नया कप्तान कौन होगा?

पीसीबी सफेद गेंद प्रारूप में कप्तान के नाम की घोषणा करने की जल्दी में नहीं है. उसने चयनकर्ता असद शफीक और चयन समिति के कुछ सदस्यों से गहन विचार विमर्श करने के बाद नाम की सिफारिश करने को कहा है. बोर्ड अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह चयन समिति द्वारा सभी आधिकारिक चर्चाओं की जानकारी चाहते हैं. इसमें टीम के दोनों विदेशी मुख्य कोच का भी मत शामिल होगा. इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और कप्तान नियुक्ति करने का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version