नहीं सुधरे अबरार अहमद, चैंपियंस ट्रॉफी में शुभमन गिल, अब पीएसएल में फिर वही रिएक्शन, Video

PSL 2025 Abrar Ahmad Viral Reaction: चैंपियंस ट्रॉफी में शुभमन गिल को आउट करने के बाद अपने अजीब से रिएक्शन से पाकिस्तान के गेंदबाज अबरार अहमद वायरल हुए थे. उनके गर्दन हिलाने वाले एक्शन पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आई थीं. हालांकि उनका वही अंदाज फिर सामने आया है. अब पीएसएल में उन्होंने फिर वही दोहराया है.

By Anant Narayan Shukla | April 13, 2025 4:24 PM
an image

PSL 2025 Abrar Ahmad Viral Reaction: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 का दूसरा मुकाबला क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेला गया. इस मैच में जबरदस्त एक्शन, ड्रामा और एक ऐसा पल देखने को मिला, लेकिन जिसने सभी का ध्यान खींचा और वो था अबरार अहमद का विकेट लेने के बाद किया गया जश्न. पेशावर जाल्मी के लिए खेलते हुए मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद ने क्वेटा के बल्लेबाज मोहम्मद हारिस को आउट किया और तुरंत ही अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में जश्न मनाया. यह वही इशारा था जो उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शुभमन गिल को आउट करने के बाद किया था और तब इस पर काफी विवाद हुआ था.

हारिस को आउट करने के बाद अबरार ने सीधे बल्लेबाज की ओर देखा और वही पुराना इशारा दोहराया, जिसे पहले कई लोगों ने अपमानजनक माना था. जब उन्होंने भारत के गिल के खिलाफ ऐसा किया था, तब सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिएक्शन आया था और अब PSL 2025 में इसकी वापसी ने फिर से बहस को हवा दे दी है. हालांकि अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस ने तुरंत इस पुराने जश्न को पहचान लिया और इसके मकसद और समय को लेकर चर्चा शुरू कर दी.

जहां तक मैच की बात है, तो यह पूरी तरह एकतरफा रहा. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 216 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में पेशावर जाल्मी दबाव में बिखर गई और मुकाबला 80 रनों से हार गई. बाबर आजम का शून्य पर आउट होना और मैदान पर कुछ गर्मागर्म पल पहले से ही तगड़े मुकाबले को और भी तीखा बना गए. बाबर तो मोहम्मद आमिर की गेंद पर 0 पर चलते बने. वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में डेविड वार्नर की कराची किंग्स ने मोहम्मद रिजवान की मुल्तान सुल्तान के बड़े भारी 234 रन के स्कोर को चेज करके धमाल मचा दिया.  

मोहम्मद रिजवान तो बदल गए, PSL मैच से पहले किया कुछ ऐसा, हो रही भरपूर तारीफ

PSL 2025 में रिजवान ने बरसाए रन, ठोका शतक, लेकिन बाजी कोई और मार गया

PBKS vs SRH मैच की वो एक गेंद, जिसने बदल दी अभिषेक शर्मा की किस्मत, पलट गया सारा खेल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version