.यह घटना लाहौर की पारी के 15वें ओवर में हुई, जब इंग्लैंड के बल्लेबाज़ सैम बिलिंग्स शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने इसी ओवर में उबैद शाह को दो बड़े छक्के लगाए. लेकिन उबैद ने ओवर की आखिरी गेंद पर बिलिंग्स को आउट कर बदला ले लिया. उबैद शाह अपनी खुशी जाहिर करने के लिए इतने ज्यादा उत्साहित हो गए कि उन्होंने जश्न के दौरान जोश में आकर अपने ही साथी खिलाड़ी उस्मान खान को जोरदार थप्पड़ मार दिया. उस्मान केवल कैप पहने हुए थे, हेलमेट नहीं, और वह इस घटना से चौंककर जमीन पर गिर पड़े. कुछ समय तक वह असहज दिखाई दिए जिससे मैदान पर मौजूद खिलाड़ी और दर्शक घबरा गए.
टीम के फिजियो तुरंत मैदान में आए और प्राथमिक जांच के बाद उस्मान को फिट घोषित किया गया. उन्होंने “थम्स अप” दिखाया जिससे सबको राहत मिली, लेकिन उनकी नाराजगी साफ झलक रही थी. यह अजीब घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया. कुछ साथी खिलाड़ी इस अजीब हरकत पर हंसते हुए नजर आए, लेकिन उस्मान खान की नाराजगी और गुस्सा साफ झलक रहा था. हालांकि उबैद का सेलीब्रेशन भले ही विकेटकीपर को नुकसान पहुंचा गया, लेकिन उनकी गेंदबाजी बेहतरीन रही.
मैच की बात करें तो मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 228 रन बनाए. उस्मान खान ने 44 गेंदों में 87 रन की धमाकेदार पारी खेली जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे. कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने 32 रन बनाए जबकि जॉनसन चार्ल्स (39) और इफ्तिखार अहमद (18 गेंदों पर नाबाद 40) ने टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया. लाहौर की ओर से सिकंदर रज़ा ने 27 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए और बिलिंग्स ने 23 गेंदों में 43 रन बनाए. लेकिन उनके प्रयास नाकाफी साबित हुए और टीम 195/9 तक ही पहुंच सकी. मुल्तान सुल्तांस ने यह मुकाबला 33 रनों से जीत लिया. जिसमें उबैद शाह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्हें माइकल ब्रेसवेल और उसामा मीर का भी अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 2-2 विकेट झटके.
MI vs SRH मैच से पहले BCCI का बड़ा फैसला, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लिया निर्णय
क्या LSG में ऋषभ की ही नहीं चल रही? जहीर खान से हुई तीखी बहस! ये है पूरा मामला, देखें Video
‘पाकिस्तान के साथ क्रिकेट पूरी तरह बंद करो’; पूर्व क्रिकेटर, विराट कोहली भी पहलगाम हमले को लेकर आक्रोशित