राधा को भारतीय महिला टीम की सबसे भरोसेमंद फील्डर माना जाता है. इस मैच में उन्होंने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसने सभी को हैरान कर दिया. आखिरी ओवर में जब इंग्लैंड की बल्लेबाज एमी जोन्स ने अरुंधति रेड्डी की गेंद को मिडविकेट की ओर खेला, तब ऐसा लगा कि गेंद फील्डरों से काफी दूर जा रही है. लेकिन राधा यादव ने शानदार रफ्तार से दौड़ लगाई और हवा में उड़ते हुए जबरदस्त डाइव लगाकर एक अविश्वसनीय कैच लपका. गिरते समय जमीन से टकराव इतना जोरदार था कि गेंद हाथ से निकल सकती थी, लेकिन उन्होंने उसे मजबूती से पकड़ कर रखा.
अंतिम ओवर का रोमांच
भारत के 167 रन के जवाब में इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 6 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड को इसे पाने के लिए नाकों चने चबवा दिए. पहली ही गेंद पर रेड्डी ने टैमी ब्यूमोंट को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद दूसरी गेंद पर सिंगल लिया. राधा ने रेड्डी की तीसरी गेंद पर कैच पकड़ा था, तब इंग्लैंड को जीत के लिए 3 गेंद पर 5 रन की जरुरत थी. हालांकि चौथी गेंद पर इंग्लिश बल्लेबाजों ने दौड़कर तीन रन दौड़कर पूरा कर लिया. इसके बाद अगली दो गेदों पर दो सिंगल लेकर इंग्लैंड ने मुकाबले को अपने नाम किया.
शेफाली की बदौलत भारत ने बनाए 167 रन
भारत की ओर से गेंदबाजी में भी राधा यादव ने कमाल दिखाया, उन्होंने अपने चार ओवरों में केवल 20 रन दिए और एक विकेट चटकाया. दीप्ति शर्मा और अरुंधति रेड्डी ने भी 2-2 विकेट लिए. इसके बावजूद इंग्लैंड की टीम ने आखिरी गेंद पर ज़रूरी रन बनाकर मैच जीत लिया. इस मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 41 गेंदों पर 75 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसने भारत को 167/7 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. अंत में राधा यादव, अरुंधति रेड्डी और रिचा घोष ने उपयोगी रन जोड़कर टीम को मजबूती दी.
हालांकि, डेनिएल व्याट-हॉग के 56 और सोफिया डंकले के 46 रनों की ओपनिंग साझेदारी ने इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दी, जिसकी बदौलत मैच के आखिरी गेंद पर इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाकर मैच जीत लिया.
‘फॉर्मूला रेसिंग वाली ट्रेनिंग ली है’, केएल राहुल ने खोला राज, जानें आखिर ऐसी क्या जरूरत आ पड़ी थी
ऑनर्स बोर्ड पर नाम के चक्कर में हो गई पंत की कुर्बानी! केएल राहुल ने खोला राज
दर्द से तड़पते… बल्ला भी नहीं पकड़ पा रहे थे पंत, फिर भी क्रीज पर डटे रहे, केएल राहुल ने किया खुलासा