राहुल द्रविड़ का खुलासा, कहा- ये दो खिलाड़ी निभा रहे हैं भारत की जीत मे अहम भूमिका, पर किसी ने नहीं दिया ध्यान!

विश्व कप 2023 का रोमांच जारी है. रविवार को भारत अपने आठवें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के साथ भिड़ेगा. मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के प्रदर्शन की तारीफ की और कहा कि इनके शानदार पर किसी की भी नजर नहीं गई है.

By Vaibhaw Vikram | November 5, 2023 12:31 PM
an image

विश्व कप 2023 का रोमांच जारी है. पॉइंट्स टेबल पर सभी टीमें टॉप-4 में पहुंचने की दौड़ में लगे हुए हैं. रविवार को भारत अपने आठवें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के साथ भिड़ेगा. मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कोच  राहुल द्रविड़ ने भारतीय स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के प्रदर्शन की तारीफ की और कहा कि इनके शानदार पर किसी की भी नजर नहीं गई है. बता दें, राहुल द्रविड़ आंकड़ों के मामले में हमेशा ठोस नजर आए हैं. उनकी नजर सभी खिलाड़ी के ऊपर रहती है. इस विश्व कप 2023 मुकाबले में जडेजा ने तीन पारियों में 81 रन बनाए हैं और 55.3 ओवर में 3.78 की इकॉनमी रेट से नौ विकेट लिए हैं. इनकी ये पारी विराट और रोहित के  400 से अधिक रन की पारी से और शमी और बुमराह के शानदार गेंदबाजी स्पेल से भी बेहतरीन है.

राहुल द्रविड़ ने की भारतीय गेंदबाजों की तारीफ

बातचीत के दौरान भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने  भारतीय टीम के गेंदबाजों की तारीफ की है. उन्होंने कहा, हमारे सीमर कितने अच्छे हैं और उन्हें सामने से देखना कितना अच्छा लगता है. जड्डू और कुलदीप जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर शायद किसी का ध्यान नहीं गया हो. भारतीय टीम के गेंदबाजों ने प्रतिद्वंदी टीम को 300 के पार जाने नहीं दिया. जडेजा की गेंदबाजी पर बात करते हुए द्रविड़ ने कहा, ‘कभी-कभी थोड़ी गीली गेंद से भी गेंदबाजी करनी पड़ती है, क्योंकि गेंद शीत की वजह से थोड़ी गीली होती है. उस परिस्थिति में भी जडेजा, टीम को बेहतरीन गेंदबाजी करके देते हैं. जडेजा विश्व कप में भारत के लिए ‘प्रभावशाली खिलाड़ी’ रहे हैं.

कई मुकाबलों में नहीं मिलता है बल्लेबाजी का मौका

 भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, जब आप तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो आपको पता होता है कि आपकी बल्लेबाजी आएगी और आप उसके लिए तैयार रहते हैं. परंतु यदि आप छठे और सातवें नंबर पर पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं तो, कई दफा ऐसा होता है कि आपको बल्लेबाजी नहीं मिलती है या यहां तक कि कभी-कभी आपको एक गेम भी खेलने को नहीं मिलता है. उन्होंने कहा, जडेजा की फील्डिंग अविश्वसनीय है , उसके जैसे किसी व्यक्ति को पॉइंट पर रखना और उसके द्वारा लिए गए कुछ कैच अविश्वसनीय है. हमारे पास वास्तव में बेहतरीन ऑल-अराउंड है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version