विश्व कप 2023 का रोमांच जारी है. पॉइंट्स टेबल पर सभी टीमें टॉप-4 में पहुंचने की दौड़ में लगे हुए हैं. रविवार को भारत अपने आठवें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के साथ भिड़ेगा. मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के प्रदर्शन की तारीफ की और कहा कि इनके शानदार पर किसी की भी नजर नहीं गई है. बता दें, राहुल द्रविड़ आंकड़ों के मामले में हमेशा ठोस नजर आए हैं. उनकी नजर सभी खिलाड़ी के ऊपर रहती है. इस विश्व कप 2023 मुकाबले में जडेजा ने तीन पारियों में 81 रन बनाए हैं और 55.3 ओवर में 3.78 की इकॉनमी रेट से नौ विकेट लिए हैं. इनकी ये पारी विराट और रोहित के 400 से अधिक रन की पारी से और शमी और बुमराह के शानदार गेंदबाजी स्पेल से भी बेहतरीन है.
संबंधित खबर
और खबरें