एबी डिविलियर्स के संन्यास लेते ही इस गेंदबाज ने ली राहत की सांस, कह दी अपने दिल की बात
Ab De Villiers Retirement: एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. वह आईपीएल 2022 का भी हिस्सा नहीं होंगे.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2021 11:05 AM
Ab De Villiers Retirement: आधुनिक क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक दक्षिण अफ्रीका (South African Batsman) के एबी डिविलियर्स ने 17 साल तक अपनी 360 डिग्री बल्लेबाजी के दम पर नयी बुलंदियों को छूने के बाद खेल के हर प्रारूप से संन्यास ले लिया. इसके साथ ही 37 वर्ष के डिविलियर्स का आइपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से नाता भी टूट गया. डिविलियर्स ने ट्विटर पर यह घोषणा की. डिविलियर्स ने अपने करियर में जिस तरह से वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों की धुनाई की, इससे गेंदबाजों के मन में भी उनके नाम का खौफ बैठ गया था. वहीं उनके संन्यास के बाद राशिद खान (rashid khan) ने बड़ी बात कही.
Definitely a kind of relief for myself and all the bowlers . Thank you soo much for the great memories and inspiring soo many of youngsters including me . We will definitely Miss you Mr 360 @abdevilliers17 ❤️❤️🙌🏻🙌🏻 pic.twitter.com/yAi23Cv8gw
अफगानिस्तान और सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार गेंदबाज राशिद खानने डिविलियर्स के संन्यास पर लिखा कि निश्चित रूप से मेरे लिए और सभी गेंदबाजों के लिए एक तरह की राहत है. शानदार यादों को देने के लिए और मेरे साथ कई युवाओं को प्रेरित करने के लिए शुक्रिया. राशिद खान ने लिखा कि हम आपको जरूर मिस करेंगे मिस्टर 360. बता दें कि साल 2016 में डिविलियर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में 82 रन की शानदार पारी खेली थीं.
This hurts my heart but I know you've made the best decision for yourself and your family like you've always done. 💔I love you 💔 @ABdeVilliers17
डिविलियर्स ने 2011 में आरसीबी के साथ खेलना शुरू किया और 11 सत्र खेले हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम के लिए उन्होंने 156 मैच खेलकर 4491 रन बनाये. कोहली के बाद वह आरसीबी के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. डिविलियर्स के संन्यास के बाद आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट भावुक दिखे. लिखा- हमारे वक्त के सबसे बेहतरीन प्लेयर और सबसे प्रेरणादायी इंसान एबी डिविलियर्स ने जो भी किया है और बेस्ट था. संबंध खेल से भी आगे है और हमेशा रहेगा.