इग्लैंड से मिली करारी हार के बाद भावुक हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा
इग्लैंड से मिली करारी हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भावुक नजर आए. इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ कप्तान को समझाते दिखें. रोहित के रोते हुए वीडियो पर फैंस भी भावुक होकर कमेंट कर रहे हैं. इस हार के बाद भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया.
By Raj Lakshmi | November 10, 2022 6:23 PM
टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इग्लैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा भावुक होते दिखे. इग्लैंड के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के बाद डग आउट आते ही भावुक हो गए. डग आउट में बैठे रोहित शर्मा अपने आसूं पोछते नजर आए. कोच राहुल द्रविड़ से बात करते हुए वह इमोशनल हो गए. इस दौरान राहुल काफी देर तक रोहित को संभालते और समझाते दिखे.
पंड्या और कोहली ने खेली अर्धशतकीय पारी
इस हार के साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का सफर समाप्त हो गया. दूसरे सेमीफाइनल में खेलते हुए इग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से करारी हार दी. गुरूवार भारत और इग्लैंड के बीच खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 169 रन का टारगेट दिया था. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए. भारत के लिए हार्दिक पंड्या (63) और विराट कोहली (50) ने अर्धशतकीय पारी खेली.
इंग्लैंड के जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने नाबाद अर्धशतक बनाकर अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी. मैच की दूसरी इनिंग की शुरुआत में बटलर ने भारतीय गेंदबाजों को बुरी तरह पीटा. इसके बाद हेल्स ने अचानक शॉर्ट खेलना शुरू किया और देखते ही देखते उन्होंने बटलर से रन के मामले में दोगुने का अंतर बना लिया है. हार के बाद भारतीय प्रशंसक काफी निराश दिखे. अब 13 नवंबर को फाइनल में इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होगा.