Weather Forecast: जानें वानखेड़े स्टेडियम के मौसम पूर्वानुमान और पिच रिपोर्ट
विश्व कप 2023 मुकाबले के दौरान 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश एक दूसरे के आमने सामने होंगे. यह मुकाबला महाराष्ट्र के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. तो चलिए जानते हैं, दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मुकाबले के दौरान वानखेड़े स्टेडियम का मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
By Vaibhaw Vikram | October 24, 2023 10:27 AM
विश्व कप 2023 मुकाबले के दौरान 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश एक दूसरे के आमने सामने होंगे. यह मुकाबला महाराष्ट्र के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दो बजे से खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका का अब तक का प्रदर्शन अच्छा रहा है, उसने चार मैचों में तीन जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश ने सिर्फ एक गेम जीता है. वे रैंकिंग में क्रमशः तीसरे और सातवें स्थान पर काबिज हैं. अभी तक खेले गए सभी मुकाबलों में ये बात तो तय हो गया है कि किसी भी टीम को कम नहीं आंका जा सकता है. मंगलवार का होने वाला मुकाबला, सोमवार को खेले गए मुकाबले के जैसा रोमांचक होगा. तो चलिए जानते हैं, दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मुकाबले के दौरान वानखेड़े स्टेडियम का मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
SA vs BAN: पिच रिपोर्ट
महाराष्ट्र के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. तेज गेंदबाज शुरुआत में कुछ सीम और स्विंग का आनंद ले सकते हैं, लेकिन बल्लेबाजों को रोकने के लिए उन्हें कड़ी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करने की आवश्यकता होगी क्योंकि वे छोटी सीमाओं और ट्रैक की बल्लेबाजी प्रकृति का फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं.
AccuWeather के अनुसार, महाराष्ट्र के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर के समय तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है.वहीं शाम के समय तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहेगी. वानखेड़े स्टेडियम में काफी उमस भरा दिन होने की उम्मीद है जिसका असर उन खिलाड़ियों पर पड़ सकता है जो पहले क्षेत्ररक्षण करने उतरेंगे.