संजय मांजरेकर की बीसीसीआई कमेंट्री पैनल से छुट्टी, बवाल

पूर्व टेस्ट बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में एकदिवसीय शृंखला के दौरान बीसीसीआई कमेंट्री पैनल से अनुपस्थिति पर सवाल उठने लगे हैं.

By ArbindKumar Mishra | March 14, 2020 8:07 PM
an image

नयी दिल्ली : पूर्व टेस्ट बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में एकदिवसीय शृंखला के दौरान बीसीसीआई कमेंट्री पैनल से अनुपस्थिति पर सवाल उठने लगे हैं.

भारत के कुशल कमेंटेटरों में से एक मांजरेकर हाल के दिनों में अपनी कुछ टिप्पणियों के कारण विवादों में भी रहे लेकिन उनके ‘वर्ल्ड फीड’ कमेंट्री टीम में नहीं होने से कई हैरान रह गये.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, हां, वह इस शृंखला के लिये पैनल का हिस्सा नहीं थे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अगली शृंखला के लिये वह पैनल में नहीं होंगे. मैं नहीं जानता कि असल में बात क्या थी.

असल में कमेंटेटर दो तरह के होते हैं. इनमें से एक बीसीसीआई से जुड़े होते हैं जिन्हें ‘वर्ल्ड फीड’ टीम कहा जाता है जबकि दूसरे मेजबान प्रसारक (इस मामले में स्टार) के कमेंटेटर होते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version