कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले के बाद सेमीफाइनल का शेड्यूल तय हो गये हैं. मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड की टीम को 7 विकेट से हराया और अंक तालिका में टॉप पायदान पर पहुंच गई है. ग्रुप ए से भारत और ऑस्ट्रेलिया तो वहीं ग्रुप बी से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पहले सेमीफाइनल में ग्रुप ए के दूसरे पायदान पर रहने वाली भारतीय टीम का मुकाबला ग्रुप बी की टेबल टॉप यानी इंग्लैंड की टीम से होगा. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप ए की टॉपर ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला ग्रुप बी में दूसरे पायदान पर रहने वाली न्यूजीलैंड से होगा.
संबंधित खबर
और खबरें