उत्तराखंड को हराकर रेलवे की टीम पहुंची फाइनल में
रविवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में रेलवे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 224 रन बनाये. इसमें रेणुका चौधरी ने 101 रन, मोना ने 134, डी हेमलता ने 85 और स्वागिता रथ ने 31 रन की पारी खेली. उत्तराखंड की ओर से मानसी जोशी ने तीन, रीना जिंदाल ने दो और एकता बिष्ट और पूजा ने एक-एक विकेट लिया. जवाब में उत्तराखंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 207 रन ही बना सकी. इसमें राघवी ने 68, कंचन ने 80, नीलम ने 58 व रीना ने 59 रन बनाये. रेलवे की ओर से स्वागतिका रथ ने पांच और प्रीति व तनुजा ने एक-एक विकेट लिया.
कर्नाटक ने राजस्थान को दी पटखनी
दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 256 रन बनाये. इसमें वृंदा ने 81 रनों की शानदार पारी खेली. इनके अलावा दिव्या ने 71, शिशिरा ने 32 व वेदा ने 37 रन बनाये. राजस्थान की ओर से भावना ने तीन, सोनल ने दो व सुमन ने एक विकेट लिया. जवाब में राजस्थान की टीम 45 ओवर में 10 विकेट पर 199 रन ही बना सकी. इसमें आयूषी ने 71, जासिया ने 49 व ज्योति ने 25 रन बनाये. कर्नाटक की ओर से सहाना ने चार, श्रेयानका व मोनिका ने दो-दो व पुष्पा ने एक विकेट लिया.
Also Read: Watch: पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद का ‘युवराज सिंह मोमेंट’, वहाब रियाज के एक ओवर में जड़े 6 छक्के