पाकिस्तान क्रिकेट में छिड़ी विरासत की लड़ाई; शोएब अख्तर का तीखा रिएक्शन, जानें मामले की क्या है वजह?

Shoaib Akhtar Reaction Pakistan Cricket Legacy: चैम्पियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद मोहम्मद हफीज ने 1992 के बाद की पाक टीम की "विरासत" पर सवाल उठाया. हफीज ने कहा कि इतने दिग्गज खिलाड़ियों के बावजूद पाकिस्तान कोई बड़ी ट्रॉफी नहीं जीत सका. इस बयान पर क्रिकेट जगत में बहस छिड़ गई और कई दिग्गजों ने आपत्ति जताई. अब शोएब अख्तर ने वसीम अकरम और वकार यूनुस का बचाव करते हुए हफीज को करारा जवाब दिया.

By Anant Narayan Shukla | April 16, 2025 10:15 AM
an image

Shoaib Akhtar Reaction Pakistan Cricket Legacy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में चैपियंस ट्रॉफी के दौरान बुरे प्रदर्शन के लिए टीम की काफी आलोचना की जा रही थी. इसी दौरान शोएब अख्तर ने भी तत्कालीन टीम के सदस्यों को लताड़ लगाई थी, लेकिन मोहम्मद हफीज ने एक विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरी थीं, जिसमें उन्होंने 1992 वर्ल्ड कप के बाद की पाकिस्तानी टीम की “विरासत” पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि इतने बड़े-बड़े खिलाड़ियों के होने के बावजूद पाकिस्तान ने कोई बड़ी ट्रॉफी नहीं जीती. हफीज के इस बयान ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी. इस बयान पर रिएक्ट करते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने वसीम अकरम और वकार यूनुस का बचाव किया. 

शोएब अख्तर ने कहा कि इन दोनों दिग्गजों ने मिलकर पाकिस्तान को कम से कम 60 मैच जिताए हैं. उन्होंने ‘द डगआउट’ नामक टीवी शो पर कहा, “”मेरे सामने वसीम अकरम और वकार यूनुस ने कई सीरीज जिताई हैं. अकेले इन दोनों ने दर्जनों मैच पाकिस्तान को जिताए हैं. और अब मोहम्मद हफीज कह रहे हैं कि उन्होंने कोई ‘लेगेसी’ नहीं छोड़ी? माफ कीजिए, नाइंटीज के ‘लौंडों’ को आप ऐसा कह रहे हैं?” शोएब ने आगे कहा, “ये वही बंदा (हफीज) वसीम अकरम और वकार यूनुस को कह रहा है कि ‘आपने कोई विरासत नहीं छोड़ी’. फिर बताइए, अगर उन्होंने नहीं छोड़ी, तो क्या आपने छोड़ी?”

हफीज का ये बयान उस समय आया जब वे एक लाइव शो “आउटसाइड एज लाइव” पर शोएब अख्तर, शोएब मलिक और पूर्व महिला कप्तान सना मीर के साथ पैनल में शामिल थे. उन्होंने कहा, “मैं 90 के दशक के खिलाड़ियों का बड़ा प्रशंसक हूं, लेकिन जब हम विरासत की बात करते हैं, तो उन्होंने कोई ICC ट्रॉफी नहीं जीती. 1996, 1999 और 2003 वर्ल्ड कप में वे खेले, लेकिन हर बार हार मिली.” उन्होंने 1999 वर्ल्ड कप फाइनल की हार को “काफी भारी” बताया और कहा, “हम सिर्फ एक बार (1999) फाइनल तक पहुंचे और वो हार बहुत बड़ी थी.”

कब शुरू हुई थी ये बहस?

यह बवाल तब शुरू हुआ जब 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. पाकिस्तान न्यूजीलैंड से 60 रन से हारा, भारत से 6 विकेट से और बांग्लादेश के खिलाफ मैच रद्द हो गया. जब मोहम्मद हफीज ने ‘90 के दशक’ की पाकिस्तानी टीम की लिगेसी पर सवाल उठाया, तो शोएब अख्तर ने तुरंत प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने दो टूक कहा, “भारत पर जो दबदबा 90s में पाकिस्तान ने बनाया, वो हमने ही बनाया. भारत के खिलाफ जो 70 वनडे जीते, वो भी हमने ही जीते.”

उस समय हफीज ने बात संभालने की कोशिश की और इमरान खान की लिगेसी का हवाला दिया, लेकिन अख्तर ने बीच में टोकते हुए कहा, “अब मत छुपाओ, वीडियो बन चुका है.” शो में शोएब मलिक और सना मीर भी मौजूद थे, जो दोनों को शांत करने की कोशिश करते दिखे. 

हफीज के इस बयान को कई पूर्व खिलाड़ी अपनी आलोचना मान रहे थे. बात यहीं नहीं रुकी, इंजमाम-उल-हक, वसीम अकरम और वकार यूनिस जैसे दिग्गजों ने भी हफीज के बयान की आलोचना की. इंजमाम ने कहा कि अगर 90 के दशक के खिलाड़ी न होते, तो पाकिस्तान क्रिकेट मजबूत ही नहीं बन पाता. वहीं वकार ने सोशल मीडिया पर वसीम अकरम के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उनके सांझा गेंदबाजी आंकड़े साझा किए थे.

क्रिकेट के बाद लवर बॉय बने MS Dhoni, यकीन नहीं होता तो फटाफट देखें Video

पूंछ हिलाता आया ‘रोबोट डॉग’, धोनी ने पुचकारते हुए सुला दिया, लाखों के जीव की ऐसी बेइज्जती! देखें Video

कांप रही थीं प्रीति जिंटा! फिर जीत के बाद खूब उछलीं, चहल को भी लगाया गले; डिंपल गर्ल का सेलीब्रेशन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version