ये इंटरनेशनल बल्लेबाज हैं छोटा पैकेट बड़ा धमाका, मैचों में खेली है विस्फोटक पारी

आज हम आपको उन छोटे कद के इंटरनेशनल खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने विपक्षी टीम के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की है.

By Vaibhaw Vikram | December 3, 2023 12:05 PM
an image

महज 4.75 फीट के क्रूगर वैन विक न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पे जिन्होंने 9 टेस्ट मैचों में 21.31 की औसत से 341 रन बनाए थे.

5.25 फीट के मुशफिकुर रहीम की गिनती बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटरों में आती है. मुशफिकुर ने अबतक 87 टेस्ट, 265 वनडे और 102 टी20 मैच खेले हैं.

162 मीटर लंबे टेम्बा बावुमा साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान हैं. बावुमा ने अबतक साउथ अफ्रीका के लिए अबतक 56 टेस्ट, 38 वनडे और 36 टी20 मैच खेले हैं.

1.65 मीटर लंबे तातेंदा ताइबू जिम्बाब्वे के शानदार विकेटकीपर रहे हैं. ताइबू ने जिम्बाब्वे के लिए कुल 28 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेले.

सचिन तेंदुलकर का कद पांच फीट चार इंच है. कद में छोटे सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 34 हजार से ज्यादा रन और 100 इंटरनेशनल शतक हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version