श्रेयस अय्यर ने शुरू की प्रैक्टिस
आपको बता दें कि भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं. हालांकि अब उन्होंने नेट्स में प्रैक्टिस करना भी शुरु कर दिया है. इस वक्त में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे स्टार भारतीय खिलाड़ी अपनी इंजरी के चलते टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. ऐसे में अय्यर की वापसी मेन इन ब्लू के लिए बड़ा राहत साबित हो सकती है. भारतीय टीम को अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप से पहले एशिया कप भी खेलना है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप 2023 में अय्यर का टीम में वापस आ पाना संभव नहीं दिख रहा है, लेकिन वर्ल्ड कप में उनकी वापसी की प्रबल संभावना है. फुल फिटनेस हासिल कर लेने के बाद अय्यर जाहिर तौर पर वर्ल्ड कप की रेस में शामिल होंगे. हालांकि अभी अय्यर कि फिटनेस और वापसी को लेकर किसी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
चोट की वजह से नहीं हुआ वेस्टइंडीज के खिलाफ सिलेक्शन
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर मैच फिटनेस के लिए फिट नहीं थे, जिसके वजह से उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी नहीं चुना गया है. हालांकि अब एशिया कप 2023 में उनके खेलने पर भी संदेह हैं. हालांकि भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड तक अय्यर पूरी तरह फिट हो जाएंगे. वर्ल्ड कप को देखते हुए अय्यर नेशनल क्रिकेट अकादमी में फिट होने के लिए रिहैब कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने अपने फैंस को संदेश दे दिया है कि वो जल्द ही मैदान में वापसी करने के लिए तैयार हैं.
बता दें कि श्रेयस अय्यर भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेलते हैं. 2017 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर अब तक 10 टेस्ट, 42 वनडे और 49 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.
Also Read: IND vs WI Playing 11: यशस्वी जायसवाल करेंगे ओपनिंग! पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11