रोहित-कोहली की कमी हो गई पूरी! इंग्लैंड में मिल गए भारतीय क्रिकेट के दो सुनहरे भविष्य
Shubman Gill and Vaibhav Suryavanshi: 5 जुलाई 2025 को इंग्लैंड की धरती पर शुभमन गिल ने 430 रन की ऐतिहासिक पारी खेली, तो 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी शतक से सबको चौंका दिया. एक ओर गिल ने वर्तमान की विराट विरासत को संभाला, वहीं वैभव ने भविष्य की चमक दिखा दी. इंग्लैंड में भारत का वर्तमान और भविष्य एक साथ चमका, जिसने क्रिकेट जगत को नया संदेश दे दिया.
By Anant Narayan Shukla | July 6, 2025 4:16 PM
Shubman Gill and Vaibhav Suryavanshi: 5 जुलाई 2025… भारतीय क्रिकेट के आसमान पर दो चमकते सितारे एक साथ जले. एक ओर था शुभमन गिल का संयम, संकल्प और शौर्य, जिसने एजबेस्टन की धरती पर 430 रनों की अमिट इबारत लिखी. दूसरी ओर था वैभव सूर्यवंशी, 14 वर्षीय बालक नहीं, भविष्य की चिंगारी, जिसके बल्ले से निकली ऐसी बिजलियाँ कि अंग्रेज धरती भी दंग रह गई. यानी भारत का भविष्य अब सुरक्षित हाथों में जाता दिख रहा है, जहां एक ओर वर्तमान तैयार हो रहा है, तो उसी इंग्लिश जमीन पर भारत का भविष्य भी आकार ले रहा है. विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद इंग्लैंड की धरती पर ये दो आवाजें गूंज रही हैं. एक वर्तमान की गरज, दूसरी भविष्य की गूंज. शुभमन गिल ने जहां विराट विरासत को अपने कंधों पर उठाया, वहीं वैभव ने यह दिखा दिया कि वह दिन दूर नहीं, जब क्रिकेट की किताबों में उसका भी नाम होगा और वह भी सुनहरे अक्षरों में.
गिल ने दूसरे टेस्ट मैच में जब पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा तो उसे देखने के लिए वैभव सूर्यवंशी मैदान में मौजूद थे. उन्होंने बारीकी से कैप्टन गिल की इनिंग को देखा, कैसे वे टेस्ट मैच में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गेंदबाजों का बखूबी सामना कर रहे थे. इसी टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर भारतीय टीम के सामने शून्य पैदा कर दिया था. लेकिन जैसे ही सीरीज की शुरुआत हुई, तो कोहली के स्थान पर गिल बैटिंग करने उतरे और उन्होंने कोई भी कमी नहीं महसूस होने दी. केवल दो मैचों की चार इनिंग में उनकी 147, 8, 269 और 161 रन की पारियां देखकर तो क्रिकेट प्रेमियों को लगा कि कोहली के बाद अब ताज किसी मजबूत सिर पर है. उन्होंने 25 की उम्र में जो कमाल किया, वो कितने ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर गया.
इंग्लैंड में वैभव का तूफान
वहीं आईपीएल 2025 में तूफानी पारी से सुर्खियों में आए वैभव सूर्यवंशी ने अब इंग्लैंड दौरे पर अपने बल्ले से धमाल मचा दिया है. महज 14 साल की उम्र में उन्होंने विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है. इंग्लैंड में खेले गए चार यूथ वनडे मुकाबलों में वैभव ने कुल 322 रन बना डाले हैं. उनके स्कोर क्रमशः 48(19), 45(34), 86(31) और नाबाद 143(78) रहे, जिससे यह साफ हो गया है कि भारत को भविष्य का एक बड़ा सितारा मिल गया है.
इसके साथ ही वैभव के नाम अब भारत की ओर से तीनों प्रमुख प्रारूपों आईपीएल (टी20), अंडर-19 टेस्ट और अंडर-19 वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. खास बात यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने केवल 52 गेंदों में यूथ वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक भी जड़ दिया है, इस सूची में उन्होंने कामरान गुलाम (53 गेंद), तमीम इकबाल (68 गेंद) और अहरार अमीन (80 गेंद) को पीछे छोड़ दिया है. इस प्रदर्शन से उन्होंने साबित कर दिया है कि वे सिर्फ घरेलू नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी चमकने की पूरी क्षमता रखते हैं. वैभव ने अपनी इस पारी में 78 गेंद पर 143 रन बनाए.
🚨 Teenage sensation Vaibhav Suryavanshi hits a sublime 52-ball hundred at Visit Worcestershire New Road and ends out on 143 from 73 deliveries, with 23 boundaries 🤯🇮🇳 @BCCIpic.twitter.com/xD3TWqEMnz
इसके अलावा, वैभव सूर्यवंशी ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ चेन्नई में खेले गए युवा टेस्ट मुकाबले में भी कमाल किया था. उन्होंने उस मैच में महज 58 गेंदों में शतक ठोकते हुए दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उनसे आगे सिर्फ इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली हैं, जिन्होंने 2005 में 56 गेंदों में शतक जड़ा था. जबकि आईपीएल में उनका 35 गेंदों का शतक तो जगजाहिर है. बिहार के समस्तीपुर से ताल्लुक रखने वाले इस युवा बल्लेबाज की तकनीक और आक्रामकता ने उन्हें भारत के भविष्य के स्टार खिलाड़ियों की सूची में शामिल कर दिया है.
भारतीय क्रिकेट का उज्जवल भविष्य
वैभव और गिल की पारियों ने बताया कि सूरज उगने से पहले उसकी किरणें चमकने लगती हैं. यह कोई संयोग नहीं, ये भविष्य की पटकथा है जो आज लिखी जा रही है. कहानी अब सिर्फ मैदान की नहीं, समय की भी है. एक चल रहा है, एक आने को तैयार है. भारत का क्रिकेट, अब कल और आज के मेल से बन रहा है.