लॉर्ड्स में खेले जा रहे IND vs ENG 3rd Test मैच के दूसरे दिन गिल की पारी ज्यादा लंबी नहीं चली और वे 16 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि इस मैच में 9 रन बनाते ही वे विराट कोहली से आगे निकल गए. इस तरह शुभमन गिल इंग्लैंड की धरती पर किसी टेस्ट सीरीज में 600 रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए. इस सीरीज में गिल अब तक 601 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 269 रन रहा है. वहीं कप्तान के तौर पर तीसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं, जिन्होंने 3 टेस्ट मैच में 426 रन बनाए थे, जबकि सौरव गांगुली 351 रन बनाकर चौथे नंबर पर हैं और धोनी के नाम पर 349 रन हैं.
इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तानों द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन
शुभमन गिल (2025) – 3 टेस्ट*, 601 रन*
विराट कोहली (2018) – 5 टेस्ट, 593 रन
मोहम्मद अजहरुद्दीन (1990) – 3 टेस्ट, 426 रन
सौरव गांगुली (2002) – 4 टेस्ट, 351 रन
महेंद्र सिंह धोनी (2014) – 5 टेस्ट, 349 रन
हालांकि, गिल महज दो रनों से इंग्लैंड में भारत के लिए टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. द्रविड़ ने 2002 की सीरीज में चार टेस्ट में 602 रन बनाए थे. लेकिन अगली पारी में वे जरूर इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
इंग्लैंड में भारत की ओर से किसी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन
राहुल द्रविड़ (2002) – 4 टेस्ट, 602 रन
शुभमन गिल (2025) – 3 टेस्ट*, 601 रन
विराट कोहली (2018) – 5 टेस्ट, 593 रन
सुनील गावस्कर (1979) – 4 टेस्ट, 542 रन
राहुल द्रविड़ (2011) – 4 टेस्ट, 461 रन
सचिन तेंदुलकर (1996) – 3 टेस्ट, 428 रन
जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं गिल
अगर भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक के सभी टेस्ट सीरीज की बात करें, तो किसी एक सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए हैं. उन्होंने 2024 में भारत में खेली गई टेस्ट सीरीज के पांच मैचों में दो दोहरे शतक की मदद से कुल 712 रन बनाए थे.
IND vs ENG टेस्ट सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा सबसे ज्यादा रन
यशस्वी जायसवाल (2024, भारत) – 5 टेस्ट, 712 रन
विराट कोहली (2016, भारत) – 5 टेस्ट, 655 रन
राहुल द्रविड़ (2002, इंग्लैंड) – 4 टेस्ट, 602 रन
शुभमन गिल (2025, इंग्लैंड) – 3 टेस्ट*, 601 रन
विराट कोहली (2018, इंग्लैंड) – 5 टेस्ट, 593 रन
IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट का हाल
वहीं लॉर्ड्स टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल 251/4 से आगे शुरू किया और अपनी पारी 387 रन पर समाप्त की. जो रूट के शतक, जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्से के अर्धशतक इंग्लैंड के लिए अहम रहे. वहीं भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही, यशस्वी जायसवाल केवल 13 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने. इसके बाद करुण नायर भी ज्यादा नहीं चले और 40 रन बनाकर चलते बने.
हालांकि इसके बाद शुभमन गिल ने 44 गेंदों में 16 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल थे. इस दौरान उन्होंने केएल राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी भी की. हालांकि 34वें ओवर की पहली गेंद पर क्रिस वोक्स की गेंद पर गिल को विकेटकीपर जैमी स्मिथ ने कैच आउट किया. दूसरे दिन स्टंप्स तक केएल राहुल 53 और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर अविजित लौटे और भारत की पारी 3 विकेट पर 145 रन तक पहुंचाया.
Wimbledon 2025 Men’s Final: खिताबी जंग में अल्काराज vs सिनर, सेमीफाइनल में हारे जोकोविक और फ्रिट्ज
ड्यूक गेंद में बदलाव करने को तैयार हैं निर्माता, घटिया क्वालिटी की हो रही आलोचना
Esports World Cup 2025: शुरू हुआ दुनिया का सबसे बड़ा ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट, इनाम राशि 71.5 मिलियन डॉलर