पूरे देश को आप पर गर्व है: युवराज
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में दोहरा शतक जड़कर शुभमन गिल ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. गिल के धमाकेदार प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और वसीम जाफर से लेकर कई खिलाड़ियों ने उनकी तारिफ की है. युवराज सिंह ने ट्वीट पर लिखा, ‘इतनी कम उम्र में वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाना काफी शानदार बात है. यह मेरे लिए और शुभमन के पिता के लिए गर्व की बात है. शुभमन आज आप पर पूरे देश को गर्व होगा.’
न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी पारी
हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर शुभमन गिल ने मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर का भी बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गिल ने हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेली है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (186) के नाम थी. सचिन ने यह रिकॉर्ड 1999 में हैदराबाद में ही बनायी थी. अब गिल ने 208 रनों की पारी खेलकर सचिन का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं शुभमन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अपने करियर का 1 हजार वनडे रन भी पूरे कर लिए. उन्होंने यह खास उपलब्धि अपनी 19वीं पारी में हासिल किया. गिल इसके साथ ही इमामउल हक के साथ सबसे तेज वनडे 1 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए.
Also Read: Shubman Gill Double Century: हैदराबाद में ‘शहशांह’ बने शुभमन गिल, Kiwi के खिलाफ दोहरा शतक ठोक रचा इतिहास