गिल ने इस तीखी प्रतिस्पर्धा को खेल का एक स्वाभाविक हिस्सा बताया. उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “मेरा मतलब है, आप सब कुछ दे रहे हैं. मानसिक और शारीरिक रूप से, आप अपना सब कुछ दे रहे हैं, और ऐसे समय भी आएंगे जब दोनों तरफ से थोड़ी गर्मी होगी. मुझे लगता है कि यही इसे और रोमांचक और चुनौतीपूर्ण बनाता है. अगली बार जब हम एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे, तो हम जानते हैं कि कुछ भी आसान नहीं होगा.”
कौन-कौन से विवाद हुए
टेस्ट मैच में विवाद तीसरे दिन तब बढ़ गया जब गिल ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली पर निशाना साधा. क्रॉली ने जानबूझकर समय बर्बाद किया ताकि भारत को स्टंप से पहले दूसरा ओवर न मिल पाए. जब क्रॉली लगातार पीछे हट रहे थे, तो स्टंप माइक में गिल को कुछ अपशब्द कहते हुए सुना गया. फिर जब भारत बैटिंग करने उतरा तो इंग्लैंड ने दोहरी स्पीड से स्लेजिंग करनी शुरू की. नोंकझोंक चौथे दिन भी जारी रही जब मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट को पवेलियन भेजते हुए जोरदार विदाई दी, जिसके लिए भारतीय तेज गेंदबाज की मैच फीस का 15 प्रतिशत काट लिया गया. लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर हमला बोला. जोफ्रा आर्चर ने ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर को पवेलियन भेजते हुए खूब खरी-खोटी सुनाई. नितीश कुमार रेड्डी को बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक लगातार उकसाते रहे.
खेल में ऐसा होता रहता है
हालांकि भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मैच के दौरान लगातार हो रही नोंकझोंक और स्लेजिंग को ज्यादा महत्व नहीं दिया. उन्होंने आगे कहा, “दिन के अंत में, दोनों टीमों के बीच बहुत सम्मान है. दोनों टीमें मैच जीतने और प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश कर रही हैं. ऐसे क्षण हो सकते हैं जब थोड़ी गर्मी हो. आप बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं, यह क्रिकेट के खेल में हो सकता है, लेकिन यही इसे इतना रोमांचक बनाता है.”
क्या इंग्लैंड ने भारतीय खेमे से स्लेजिंग को गंभीरता से लिया और क्या इसी वजह से मेजबान टीम ने अंतिम दिन मेहमानों पर भी कड़ा रुख अपनाया? शुभमन गिल ने इस पर कहा कि जब दो टीमें अपना सब कुछ दे रही हों तो ऐसे तीखे मुकाबले की उम्मीद करनी चाहिए. गिल ने कहा, “यह इसे और रोमांचक बनाता है. दोनों टीमें कड़ी मेहनत कर रही हैं, मैच जीतने की पूरी कोशिश कर रही हैं. ऐसे पल ही सीरीज को और दिलचस्प बनाते हैं.”
टर्निंग पॉइंट! शुभमन गिल ने इस विकेट को बताया भारत की हार का सबसे बड़ा कारण
स्कॉट बौलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक से बरपाया कहर, ऐसा करने वाले बने पहले बॉलर
मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, 78 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका, ढह गया वेस्टइंडीज का किला