Shubman Gill: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा कल शनिवार को कर दी गई. इस टीम में शमी, कुलदीप सहित श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा की. पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले ‘मिनी विश्वकप’ के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. भारत इस पद के लिए काफी मशक्कत कर रहा है. लेकिन अजीत अगरकर ने इस फैसले का बचाव करते हुए करा कि वे निर्णय लेते समय भविष्य का ध्यान रखना चाहते हैं.
अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “गिल पहले भी श्रीलंका दौरे पर उप-कप्तान रह चुके हैं. मैं इसमें बहुत ज्यादा अर्थ नहीं निकालना चाहता. ड्रेसिंग रूम से बहुत सारे फीडबैक आते हैं. हम अपने विकल्प हमेशा खुले रखना चाहते हैं.” उन्होंने आगे कहा, “एक चुनौती यह है कि आजकल बहुत से खिलाड़ी अपनी राज्य टीमों का नेतृत्व नहीं कर रहे हैं. लेकिन आप हमेशा ऐसे व्यक्ति की तलाश में रहते हैं जिनमें नेतृत्व के गुण हों.” शुभमन गिल पहले इंडियन टी20 टीम के उप-कप्तान थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैचों के लिए यह जिम्मेदारी अक्षर पटेल को दी गई. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया था. ऐसे में सबकी निगाहें इस पद पर टिकी थीं.
भविष्य के कप्तान हो सकते हैं गिल
25 वर्षीय शुभमन गिल ने अब तक 47 ओडीआई मैचों में भारतीय टीम की ओर से शिरकत की है. इस दौरान उन्होंने 58.20 की औसत से 2,328 रन बनाए हैं. गिल ने अपने कैरियर में 6 सेंचुरी और 13 फिफ्टी जड़ी हैं. गिल के पास टीम इंडिया की उपकप्तानी का भार मिला है, लेकिन वे आईपीएल में गुजरात फ्रेंचाइजी के नियमित कप्तान हैं. ऐसे में उन्हें अनुभवहीन नहीं माना जा सकता. 2022 में उनकी टीम ने आईपीएल खिताब उन्हीं की कप्तानी में जीता था. रोहित शर्मा का कैरियर अब ढलान पर है, ऐसे में गिल को यह पद दिया जाना भविष्य की तैयारी ही माना जा रहा है. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम प्रबंधन से 5 महीने का वक्त मांगा था और भविष्य के कप्तान को पूरा समर्थन करने का वादा किया था.
‘भविष्य के कप्तान को पूरा समर्थन’, बीसीसीआई मीटिंग का बड़ा खुलासा, रोहित के जिम्मे टीम इंडिया बस इस दौरे तक
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
दो चोटिल-एक नियमित नहीं, ये कैसी टीम है? भारतीय स्क्वॉड में इस खिलाड़ी को न चुनने पर भड़के आकाश चोपड़ा
Sanju Samson को भारतीय टीम शामिल न करने पर भड़के शशि थरूर, लेकिन इसके लिए कहीं खुद संजू तो जिम्मेदार नहीं!