पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने अपने दोनों ओपनर पहले दो ओवर में गंवा दिए. इसके बाद कप्तान लिटन दास (76) और तौहीद हृदॉय (31) ने पारी को संभाला. लिटन दास ने एक साल बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में अर्धशतक जड़ा और टीम के टॉप स्कोरर रहे. निचले क्रम में शमीम हुसैन ने 46 रन की तेज पारी खेलकर बांग्लादेश को 177/7 तक पहुंचाया. श्रीलंका के लिए बी फर्नांडो सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए.
श्रीलंका की पारी में शर्मनाक बल्लेबाजी प्रदर्शन
178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही. कुसल मेंडिस (8) रन आउट होकर पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए. इसके बाद कुसल परेरा (0) और अविष्का फर्नांडो (2) को शोरिफुल इस्लाम ने जल्दी-जल्दी आउट कर श्रीलंका को मुश्किल में डाल दिया. चरित असलंका (5) भी जल्द ही आउट हो गए. थोड़ी देर के लिए निसंका और शनाका ने 41 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन निसंका (32) को रिषाद हुसैन ने आउट कर श्रीलंका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
71/4 के बाद श्रीलंका की पारी बिखर गई. फर्नांडो को स्टंप आउट कर ऋषद हुसैन ने श्रीलंका की हार पर मुहर लगा दी, उन्होंने 3 विकेट लेकर 18 रन दिए. वहीं श्रीलंका की पारी 15.2 ओवर में 94 पर ढेर हो गई. यानी उन्होंने 31 गेंद के अंदर केवल 23 रन बनाए और अपने 6 विकेट गंवा दिए.
बांग्लादेश ने हासिल की दूसरी सबसे बड़ी जीत
यह बांग्लादेश की रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है. बांग्लादेश ने सबसे बड़ी जीत पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 2021 में ओमान के अल अमीरात में हासिल की थी. 2021 के वर्ल्ड कप के उस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पापुआ 97 रन पर ढेर हो गया था. बांग्लादेश ने श्रीलंका को 83 रन से हराकर दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया. अब शृंखला का तीसरा मुकाबला 16 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा.
‘भारत को 1 घंटे में लुढ़का देंगे’, इंग्लैंड को डायरेक्शन देने वाला गुर्राया, लॉर्ड्स में टीम इंडिया को बनाने हैं 135 रन
‘चेक क्यों नहीं करते, क्या दिक्कत है?’ अंपायर से लड़े पैट कमिंस, रनआउट न देने पर दिखाया गुस्सा
शुभमन गिल ने तोड़ा राहुल द्रविड़ का 23 साल पुराना रिकॉर्ड, विराट को भी पीछे छोड़ इंग्लैंड में बने नंबर वन