ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक नामीबिया में बना नया स्टेडियम 2026 अंडर-19 पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2027 वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. नामीबिया 2026 में अंडर-19 विश्व कप की सह-मेजबानी जिम्बाब्वे के साथ और 2027 में पुरुष वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के साथ मिलकर करेगा. यह मैदान 2021 से निर्माणाधीन था, जिसकी दर्शक क्षमता 7,000 होगी और यह नामीबिया के हाई परफॉर्मेंस सेंटर का मुख्य आधार बनेगा.
क्रिकेट नामीबिया के सीईओ ने कहा सपना साकार हुआ
आपको बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20I से संन्यास लेने के बाद 7 मई और 12 मई को क्रमशः टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेने की घोषणा कर दी. अब भारतीय क्रिकेट के दोनों दिग्गज केवल एकदिवसीय खेलों का हिस्सा होंगे और दोनों ने इस बात की ओर इशारा किया है कि वे 2027 का विश्वकप जरूर खेलना चाहेंगे. क्रिकेट नामीबिया के सीईओ योहान मुलर ने एक बयान में कहा, “यह वास्तव में एक यादगार अवसर है. यह नया मैदान पिछले चार वर्षों से हमारा सपना था, जो अब साकार हो गया है. हमारे पड़ोसी और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीमों में से एक के खिलाफ मैच इस विश्व स्तरीय सुविधा को खोलने का सबसे उपयुक्त तरीका है.”
टी20 विश्वकप के लिए जरूरी होगा यह मैच
जब तक यह मुकाबला खेला जाएगा, तब तक नामीबिया अफ्रीका टी20 विश्व कप क्वालिफायर में हिस्सा ले चुका होगा, जो जिम्बाब्वे में खेला जाएगा. इस क्वालिफायर से 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए दो टीमें क्वालीफाई करेंगी. नामीबिया पिछले तीन टी20 विश्व कप में खेल चुका है, जिसमें उसका सबसे बड़ा प्रदर्शन 2022 में जीलॉन्ग में श्रीलंका के खिलाफ जीत थी.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार खेलेगा नामीबिया
नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों पड़ोसी देश हैं, फिर भी उन्होंने अब तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय या द्विपक्षीय स्तर पर एक-दूसरे के खिलाफ मैच नहीं खेला है. यह यात्रा न केवल क्रिकेट संबंधों में वृद्धि को दर्शाती है, बल्कि अफ्रीकी महाद्वीप पर क्रिकेट के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे दोनों अफ्रीकी क्रिकेट संघ (ACA) में अहम भूमिका निभा रहे हैं और ऐसे ही मुकाबलों के माध्यम से महाद्वीप में क्रिकेट के विस्तार की योजना बनाई जा रही है. इस वर्ष बाद में दक्षिण अफ्रीका जिम्बाब्वे की 11 वर्षों में पहली यात्रा करेगा, जहां वह दो टेस्ट मैच और एक टी20 त्रिकोणीय सीरीज भी खेलेगा.
पंजाब से हार हमारे…, MI के ओपनर से टीम को चेताया, एलिमिनेटर मुकाबले पर कही ये बात
PBKS की जीत से भी संतुष्ट नहीं हैं पोंटिंग, कहा- हमने अभी तक कुछ भी…
इंडियन आर्मी के लिए BCCI करने वाला है ये काम, IPL 2025 फाइनल में बुलाए तीनों सेना प्रमुख