India vs New Zealand 2nd ODI: भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण ने शनिवार को यहां दूसरे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड के कमजोर बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया, जिससे मेजबान टीम ने आठ विकेट की जीत से तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. मोहम्मद शमी की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण ने मुश्किल पिच पर शानदार प्रदर्शन किया और भारत ने न्यूजीलैंड को 108 रन पर समेट दिया.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के 51 गेंद में 50 रन और शुभमन गिल के नाबाद 40 रन (53 गेंद) से 20.1 ओवर में 111 रन बनाकर जीत दर्ज की. भारत की यह शानदार जीत रही, लेकिन शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट के जुनूनी दर्शकों को मैच जल्दी खत्म होने से थोड़ी निराशा रही. रायपुर के इस स्टेडियम ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार पदार्पण किया.
न्यूजीलैंड ने 11वें ओवर में 15 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे, जिसमें शमी (18 रन देकर तीन विकेट) और मोहम्मद सिराज (10 रन देकर एक विकेट) की भूमिका अहम रही. इन दोनों ने गेंदबाजों के मुफीद पिच पर अपनी बेहतरीन सीम गेंदबाजी से बल्लेबाजों के लिए रन जुटाना मुश्किल कर दिया. गेंद रूककर आ रही थी, जिससे बल्लेबाजों के लिए एक एक रन जोड़ना कठिन लग रहा था.
सैंटनर व फिलिप्स ने स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल में थी. हैदराबाद में पहले वनडे में अर्धशतक जड़ने वाले मिचेल सैंटनर (27 रन) फिर फिलिप्स के साथ क्रीज पर थे. इन दोनों ने सातवें विकेट के लिये 47 रन की साझेदारी निभाकर टीम को 100 रन के पार कराया. हालांकि ये दोनों छह गेंद के अंदर आउट हो गये.
हैदराबाद में पहले वनडे में दोहरा शतक जड़ कर आत्मविश्वास से भरे गिल ने भी कुछ शानदार स्ट्रोक लगाये, जिसमें फर्ग्यूसन पर लगा कवर ड्राइव शॉट लाजवाब रहा. रोहित ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 48वां वनडे अर्धशतक पूरा किया. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज भारतीय तेज गेंदबाजों की तरह का ‘सीम मूवमेंट’ हासिल नहीं कर सके, जिससे मेजबान टीम के बल्लेबाजों के लिए रन जुटाना आसान रहा. रोहित ने 13वें ओवर में एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्हें शिपले ने नीची गेंद पर LBW आउट किया.
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा