Watch: T20 WC फाइनल में पहली बार पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम, सपना सच होने पर जश्न मनाते दिखे खिलाड़ी, वायरल

Eng vs SA Women's T20 WC: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है.

By Sanjeet Kumar | February 25, 2023 10:23 AM
feature

Women’s T20 World Cup 2023: सुने लुस की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है. शुक्रवार को केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान टीम ने पूर्व चैंपियन इंग्लैंड को 6 रन से हराया. आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली यह (पुरुष और महिला) संयुक्त रूप से पहली अफ्रीकी टीम है.

रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 164 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 158 रन ही बना पायी. अफ्रीकी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज ताजमिन ब्रिट्स की 55 गेंदों में 68 और लौरा वोल्वार्ड्ट की 44 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली. जबकि अयाबोंगा खाका ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 अहम विकेट चटकाये.

दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. टीम के फाइनल में पहुंचने पर कप्तान सुने लूस ने खुशी जाहिर की. लूस ने इस दौरान अपनी गेंदबाज आयाबोंगा खाका की खास प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘आयाबोंगा एक अभूतपूर्व गेंदबाज हैं. उन्होंने आज अपनी क्लास दिखाई.’

सेमीफाइनल में इंग्लिश टीम पर ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने ‘सपने के सच होने’ का बेतहाशा जश्न मनाया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाते हुए कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

यह जश्न सिर्फ खिलाड़ियों तक ही सीमित नहीं था. यहां तक ​​कि फैंस भी खुशी में नाचते और यादगार जीत का बेतहाशा जश्न मनाते नजर आए. दक्षिण अफ्रीका अब फाइनल में रविवार (26 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम से भिड़ेगा. बता दें कि 23 फरवरी को खेले गए पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराकर लगातार सातवीं बार फाइनल में जगह बनाई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version