मैच में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए. उनकी ओर से सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन ने सर्वाधिक 38 रन बनाए जबकि मोहम्मद नईम ने नाबाद 32 रन की पारी खेली. श्रीलंका की ओर से पूर्व कप्तान दासुन शनाका ने लगभग एक साल बाद सफेद गेंद के क्रिकेट में शानदार वापसी. उन्होंने 22 रन देकर एक विकेट चटकाया. महेश तीक्षणा ने 37 रन देकर दो विकेट हासिल किए जिससे श्रीलंका ने बांग्लादेश को पांच विकेट पर 154 रन पर रोक दिया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाथुम निसंका और कुसल मेंडिस की जोड़ी ने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी की और महज 28 गेंदों में 78 रन जोड़ डाले. निसंका ने सिर्फ 16 गेंदों में 42 रन की तूफानी पारी खेली, वहीं मेंडिस ने शुरुआत में आक्रमण किया और फिर पारी को गहराई तक ले जाने का जिम्मा उठाया. बल्ले के पुराने होने और पिच धीमी होने के कारण श्रीलंका ने मैच को आखिरी ओवर तक खींचा. कुसल परेरा ने धीमी लेकिन जरूरी पारी (24 रन) खेली.
श्रीलंका ने सुधारा अपना रिकॉर्ड
श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ पल्लेकेले स्टेडियम में पावरप्ले के 6 ओवर में 83 रन बनाकर टी20I में अपना सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर दर्ज किया. इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ 75 रन था, जो उन्होंने भारत के खिलाफ मार्च 2018 में बनाया था.
मेंडिस ने 200 से ज्यादा स्ट्राइक रेट से शुरुआत की लेकिन अंत में 73 रन पर आउट हुए, उनका स्ट्राइक रेट 150 से थोड़ा कम रहा. इसके बावजूद उनकी और निसंका की धमाकेदार शुरुआत ने मैच को श्रीलंका के पाले में बनाए रखा. अंत में कप्तान चरिथ असलंका ने मैच खत्म करने की जिम्मेदारी ली और एक ओवर शेष रहते टीम को जीत दिलाई.
सीरीज का शेड्यूल
श्रीलंका ने इस मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 से बढ़त बना ली. अब इस शृंखला का दूसरा टी20 मुकाबला 13 जुलाई को डांबुला में और तीसरा व अंतिम मुकाबला 16 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा.
बुमराह के ऊपर हुआ ‘लेडीबर्ड्स’ का हमला, लॉर्ड्स मैदान पर मची भागम-भाग, देखें वीडियो
लॉर्ड्स में बिना शतक जो रूट ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, पोंटिंग-कैलिस की बराबरी कर सचिन के कीर्तिमान पर गड़ाई नजर
सर जडेजा ने बुलाया; आजा सेंचुरी पूरी कर ले, लेकिन रूट की हिम्मत नहीं हुई, देखें वीडियो