Suresh Raina ने किया ट्वीट, करन -अर्जुन आ गये, जानें क्या है राज…
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने मजाकिया अंदाज में वीरेंद्र सहवाग( virender Sehwag और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ अपनी तसवीर सोशल मीडिया में पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने खुद को और धवन को वीरेंद्र सहवाग का ‘करन-अर्जुन’ बताते हुए तीनों की एक बेहतरीन तसवीर शेयर की है, जिस तसवीर में तीनों मिलियन डॉलर स्माइल के साथ नजर आ रहे हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2020 12:11 PM
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने मजाकिया अंदाज में वीरेंद्र सहवाग( virender Sehwag और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ अपनी तसवीर सोशल मीडिया में पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने खुद को और धवन को वीरेंद्र सहवाग का ‘करन-अर्जुन’ बताते हुए तीनों की एक बेहतरीन तसवीर शेयर की है, जिस तसवीर में तीनों मिलियन डॉलर स्माइल के साथ नजर आ रहे हैं.
रैना ने तसवीर के कैप्शन में लिखा है- वीरू भाई के करन-अर्जुन आ गये. सहवाग और धवन से मिलकर उन्हें बहुत खुशी हुई इस बात का जिक्र भी रैना ने पोस्ट में किया है. ये तीनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिख सकते हैं.
गौरतलब है कि सुरेश रैना ने इसी साल अगस्त महीने में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. आईपीएल सीजन 13 में भी वे इस बार नहीं खेले थे और दुबई से वापस लौट आये थे. वे चेन्नई सुपर किंग्स के अहम खिलाड़ी रहे हैं लेकिन इसबार टूर्नामेंट छोड़कर वापसी करने की वजह से वे विवादों में आ गये थे.
हाल ही में मुंबई में उन्हें एक क्लब से गिरफ्तार किया गया था, उनपर नाइट कर्फ्यू के दौरान पार्टी करने का आरोप लगा था. हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था. रैना की तरफ से यह सफाई आयी थी कि उन्हें यह नहीं पता था कि मुंबई में नाइट कर्फ्यू है इसलिए वे अपने एक दोस्त से मिलने चले गये थे.