BCCI ने दी खास अंदाज में बधाई
बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को खास अंदाज में बधाई है. बोर्ड ने ट्विटर पर सूर्या की तस्वीर शेयर की है और उन्होंने आईसीसी मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने पर बधाई दी है. बीसीसीआई ने सूर्या का एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें उनके दमदार प्रदर्शन की झलक है. बता दें कि सूर्या ने साल 2022 में रिकॉर्ड तोड़ बैटिंग की. उन्होंने 1000 से ज्यादा टी20 रन बनाए. वे एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा टी20 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 31 मैचों में 1164 रन बाए. इस दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 187.43 रहा. अहम बात यह है कि उन्होंने 2022 में 68 छक्के जड़े. यह भी अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है.
सूर्यकुमार ने टी20 वर्ल्ड कप में किया था शानदार प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. इस टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने छह पारियों में तीन अर्धशतक और लगभग 60 की औसत से रन बनाये. पूरे टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक-रेट 189.68 का रहा था. साल 2022 के दौरान सूर्या ने कुछ असाधारण पारियां खेली, लेकिन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ आया था. सूर्य ने अपनी इस पारी में 88 मिनट में 55 गेंदों में 14 चौके और 6 छक्कों की बदौलत 117 रन बनाए थे. यह उनका टी20 में सर्वोच्च स्कोर है.
Also Read: WPL Auction: 4670 करोड़ में बिकी 5 टीमें, अंबानी से लेकर अडानी बने मालिक, जानें किसने लगाई सबसे बड़ी बोली