Suryakumar Yadav बने साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर, ICC ने चुना ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022’

Suryakumar Yadav ICC: सूर्यकुमार यादव को साल 2022 के लिए आईसीसी मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. सूर्या ने पिछले साल टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. वह 2022 में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बने थे.

By Sanjeet Kumar | January 25, 2023 5:45 PM
an image

ICC Men’s T20I Cricketer of the Year 2022: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को साल 2022 के लिए ‘आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया है. सूर्या ने पिछले साल 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 46.56 के औसत और 187.43 के स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए थे. वह 2022 में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बने थे. सूर्या के बल्ले से पिछले साल 68 छक्के निकले. सूर्यकुमार को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी ने टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर ऑवार्ड से नवाजा है. वहीं BCCI ने ट्वीट कर सूर्यकुमार यादव को खास अंदाज में बधाई भी दी है.

BCCI ने दी खास अंदाज में बधाई

बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को खास अंदाज में बधाई है. बोर्ड ने ट्विटर पर सूर्या की तस्वीर शेयर की है और उन्होंने आईसीसी मेन्स टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने पर बधाई दी है. बीसीसीआई ने सूर्या का एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें उनके दमदार प्रदर्शन की झलक है. बता दें कि सूर्या ने साल 2022 में रिकॉर्ड तोड़ बैटिंग की. उन्होंने 1000 से ज्यादा टी20 रन बनाए. वे एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा टी20 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 31 मैचों में 1164 रन बाए. इस दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 187.43 रहा. अहम बात यह है कि उन्होंने 2022 में 68 छक्के जड़े. यह भी अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है.


सूर्यकुमार ने टी20 वर्ल्ड कप में किया था शानदार प्रदर्शन

सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. इस टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने छह पारियों में तीन अर्धशतक और लगभग 60 की औसत से रन बनाये. पूरे टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक-रेट 189.68 का रहा था. साल 2022 के दौरान सूर्या ने कुछ असाधारण पारियां खेली, लेकिन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ आया था. सूर्य ने अपनी इस पारी में 88 मिनट में 55 गेंदों में 14 चौके और 6 छक्कों की बदौलत 117 रन बनाए थे. यह उनका टी20 में सर्वोच्च स्कोर है.

Also Read: WPL Auction: 4670 करोड़ में बिकी 5 टीमें, अंबानी से लेकर अडानी बने मालिक, जानें किसने लगाई सबसे बड़ी बोली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version