T20 WC 2024: भारत में सभी खिलाड़ी अभी आईपीएल की तैयारी में जुड़े हुए हैं. आईपीएल 2024 का आगाज 22 मैच को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के साथ होगा. वहीं आईपीएल 2024 के तुरंत बाद सभी टीमें जून के महीने में टी20 विश्व कप 2024 खेलते हुए नजर आएंगे. हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कोहली को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा. जिसको लेकर क्रिकेट का माहौल काफी गरम है. सभी चाहते हैं कि विराट कोहली टी20 विश्व कप 2024 (T20 WC 2024) खेले. वहीं अब बात पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने भी अपना बयान दिया है. उनका कहना है कि विराट कोहली को टी20 विश्व कप में टीम का हिस्सा बनाया जाए. उनके बगैर टीम नहीं बन सकती. रिपोर्ट्स में कहा गया था वेस्टइंडीज की धीमी पिचें कोहली को सूट नहीं करेंगी, जिसके चलते उन्हें वर्ल्ड कप से दूर रखा जा सकता है. इसके अलावा यह भी कहा गया था कि सिलेक्टर चाहते हैं कि कोहली युवाओं को मौका दें.
संबंधित खबर
और खबरें