Table of Contents
Hyderabad Victory Rally: सिराज ने दी इस बात की जानकारी
इस बात की जानकारी खुद भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दी. सिराज ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी सभी को दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक स्टोर डाली जहां उन्होंने लिखा, ‘हमारे अपने वर्ल्ड चैंपियन के लिए हैदराबाद में दोबारा विक्ट्री रैली को दोहराते हैं.’
Hyderabad Victory Rally: कब, कहां और कितने बजे शुरू होगा विजय जुलूस
सिराज की स्टोरी में आगे रैली के दिन, टाइम और जगह के बारे में जानकारी देते हुए लिखा गया कि यह रैली कल यानी 5 जुलाई, शुक्रवार को शाम 6:30 बजे से मेहदीपटनम के सरोजनी आई हॉस्पिटल से ईदगाह मैदान तक होगी.
Hyderabad Victory Rally: मरीन ड्राइव पर दिखा था जन सैलाब
बता दें कि बीते गुरुवार को मुंबई की मरीन ड्राइव और उसके आसपास के स्थानों में हुए विजय जुलूस का नजारा देखने योग्य था. विश्व विजेता टीम भारत को देखें के लिए सड़कों पर फैंस का जन सैलाब उतरा था. सभी खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ दर्शकों का अभिवादन किया. हालांकि इस दौरान बारिश भी हुई, लेकिन फिर भी फैंस डटे रहे और चैंपियंस को देखकर ही घर लौटे.
Hyderabad Victory Rally: सिराज ने टी20 वर्ल्ड कप में खेले तीन मैच
बता दें कि मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए 2024 टी20 वर्ल्ड कप में कुल तीन मैच खेले. सिराज न्यूयॉर्क में खेले गए टीम इंडिया के तीनों मैच का हिस्सा रहे. इसके बाद वेस्टइंडीज में खेले गए सभी मैचों से सिराज बाहर रहे और उनकी जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. सिराज को तीन मैचों में सिर्फ 1 ही विकेट मिला. हालांकि उन्होंने काफी टाइट गेंदबाजी और बहुत कम रन खर्चे. यह सिराज का पहला टी20 वर्ल्ड कप था. इससे पहले 2023 में सिराज ने वनडे वर्ल्ड कप खेला था.