Indian team meet PM Modi: भारतीय टीम मौजूदा समय में पीएम आवास दिल्ली में हैं. जहां टीम ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की है. पीएम ने टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 की जीत की बधाई दी. सभी खिलाड़ी पीएम के साथ आज थोड़ी देर में भोजन करेंगे. जिसके बाद सभी खिलाड़ी और स्पोर्ट्स स्टाफ मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां सभी खिलाड़ी और स्पोर्ट्स स्टाफ रोड शो करेंगे. 2007 में भी जब भारतीय टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी में जीत दर्ज की थी तो इसी प्रकार का रोड शो देखें को मिला था. ये दूसरी बार है जब भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. इस बार भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे थे.
#WATCH | Indian Cricket team meets Prime Minister Narendra Modi at 7, Lok Kalyan Marg.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
Team India arrived at Delhi airport today morning after winning the T20 World Cup in Barbados on 29th June. pic.twitter.com/840otjWkic
Table of Contents
- Indian team meet PM Modi: 2007 के बाद फिर एक बार टीम इंडिया चैंपियन
- Indian team meet PM Modi: 7 रन से भारतीय टीम ने दर्ज की जीत
- Indian team meet PM Modi:ये हमारे लिए बड़ी उपलब्धि: राजीव शुक्ला
- Indian team meet PM Modi: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम
#WATCH | Delhi: Indian Cricket Team reaches 7, Lok Kalyan Marg, to meet Prime Minister Narendra Modi.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
Team India with the T20 World Cup trophy arrived at Delhi airport today morning after winning the second T20I title. pic.twitter.com/fbmVpL2eWs
Team India have reached ITC Maurya where they'll relax before having breakfast with PM Narendra Modi. 🇮🇳pic.twitter.com/B5aYPZhPIl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2024
Indian team meet PM Modi: 2007 के बाद फिर एक बार टीम इंडिया चैंपियन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार इस फॉर्मेट का खिताब अपने किया. फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की. इससे पहले भारतीय टीम 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है. टी20 विश्व कप की शुरुआत 2007 में ही हुआ था और भारत ने इस खिताब को एमएस धोनी की कप्तानी में अपने नाम किया था. जिसके बाद से भारत फिर एक बार इस खिताब को रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने नाम करने में कामयाब हुआ है. वहीं वनडे में 1983 और 2011 वर्ल्ड कप जीता है. इस बार वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया.
#WATCH | BCCI Secretary Jay Shah, President Roger Binny, Indian Captain Rohit Shama along with team India to leave shortly from ITC Maurya to meet PM Narendra Modi pic.twitter.com/s688Gpkc11
— ANI (@ANI) July 4, 2024
Indian team meet PM Modi: 7 रन से भारतीय टीम ने दर्ज की जीत
बारबाडोस में भारतीय टीम ने खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में 7 रनों से जीत दर्ज की. अब तय कार्यक्रम के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम की फ्लाइट सुबह 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची. भारतीय टीम के विक्ट्री परेड को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी ट्ववीट किया. वहीं, टीम इंडिया को टी20 चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने भी लोगों से अपील की है कि सभी लोग इस परेड में शामिल होने के लिए आएं.
Indian team meet PM Modi:ये हमारे लिए बड़ी उपलब्धि: राजीव शुक्ला
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के स्वदेश लौटने को लेकर कहा कि हर कोई खुश है क्योंकि साउथ अफ्रीका और कई देशों को हराकर आईसीसी T20 वर्ल्ड कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि है. मैं सभी खिलाड़ियों, टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई अधिकारियों को इसका श्रेय दूंगा. टीम इंडिया आज एअर इंडिया के निजी चार्टर्ड विमान से लौटी है और आज ही वे मुंबई के लिए रवाना होंगे.
#WATCH | On Team India reach Delhi after winning the ICC T20 World Cup, BCCI Vice-President Rajeev Shukla says, "Everybody is happy because it's a great achievement to win the ICC T20 World Cup after defeating South Africa and many countries. I would like to give credit to all… pic.twitter.com/cJvm7xkbFM
— ANI (@ANI) July 4, 2024
Indian team meet PM Modi: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज.
रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.