खिलाड़ियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने शेयर की पोस्ट, टीम को लेकर कही बड़ी बात

PM Modi tweeted: भारतीय टीम की घर वापसी हो गई है. टीम ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की.

By Vaibhaw Vikram | July 4, 2024 3:50 PM
an image

PM Modi tweeted: भारतीय टीम की घर वापसी हो गई है. टीम ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की. पोस्ट में पीएम मोदी और टीम के सभी सदस्य एक साथ बैठे हुए नजर आए. बता दें, पीएम मोदी से केवल खिलाड़ी नहीं बल्कि उनके परिवार के सदस्यों ने भी मुलाकात की. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पीएम के हाथों में टी20 विश्व कप का खिताब भी सौंपा.

Table of Contents

PM Modi tweeted: पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी के एक्स हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की गई हैं. ये भारतीय टीम से मुलाकात के दौरान की हैं. पीएम ने टीम इंडिया के लिए लिखा, ‘चैंपियंस के साथ बेहतरीन मुलाकात हुई. वर्ल्ड कप विनिंग टीम का 7, लोक कल्याण मार्ग पर स्वागत किया गया. इस दौरान यादगार बातें हुईं.’ प्रधानमंत्री मोदी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मुलाकात के बाद उनके परिवार के लोगों से भी मुलाकात की. इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की गई हैं.

PM Modi tweeted: रोजर बिन्नी और जय शाह ने पीएम को सौंपी जर्सी

बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टीम इंडिया की जर्सी सौंपी. इस जर्सी का नंबर 1 था और इस पर नमो लिखा हुआ था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है. वहीं सभी खिलाड़ी चैंपियन लिखी हुई जर्सी पहने हुए थे. साथ ही जर्सी में दो स्टार भी बने हुए हैं. जो दर्शाता है कि भारतीय टीम ने दो दफा टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version