T20 World Cup 2024: जीत के बाद राहुल द्रविड़ की दहाड़, ऐसा अंदाज कभी नहीं देखा होगा, वीडियो वायरल
T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद कोच राहुल द्रविड़ का अलग अंदाज देखने को मिला. आप भी देखें ये वायरल वीडियो
By Amitabh Kumar | June 30, 2024 9:10 AM
T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका को टीम इंडिया ने हरा दिया. विरोधी टीम को फाइनल में 7 रन से शिकस्त देने बाद टीम इंडिया ने मैदान पर जमकर जश्न मनाया. वही कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी इस जीत के बाद झूमते दिखे. जैसे ही ट्रॉफी हाथ में आई तो वो अपने इमोशंस नहीं रोक पाए. इस पूरे वाकया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में द्रविड़ खुलकर जश्न मनाते दिख रहे हैं, जैसे उन्हें इस पल का वर्षों से इंतजार रहा हो. आप भी देखें ये वायरल वीडियो
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही मुख्य कोच के तौर पर भारतीय टीम के साथ राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया. क्रिकेट कोचिंग के भारी दबाव के बीच उनका स्वाभाव चेंज नहीं हुआ. वैसे 11 साल बाद आईसीसी खिताब जीतने के बाद ‘ द वॉल’ को भी जज्बाती होते देखा गया. जैसे ही फाइनल के ‘प्लेयर आफ द मैच’ विराट कोहली ने उन्हें ट्रॉफी सौंपी, तो उनका अलग अंदाज देखने को मिला. राहुल द्रविड़ ने इतनी जोर से आवाज निकाली मानो आखिर में अपने भीतर की तमाम इमोशंस को वो सालों से अपने अंदर दबाए बैठे थे.
राहुल द्रविड़ का वीडियो वायरल हो रहा है जिसपर सोशल मीडिया यूजर रिएक्शन दे रहे हैं. द्रविड़ को ऐसा करते देख शायद सब चौंक गए. उनके लिए एक कोच के रूप में चुनौतियां आसान नहीं थी. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास ऐसी टीम थी जिसके दुनिया में सबसे ज्यादा फैंस हैं. श्रीलंका के खिलाफ 2021 में सीमित ओवरों की एक सीरीज के बाद ही उनकी चुनौतियां शुरू हुई थी. उन्हें नवंबर में आधिकारिक तौर पर भारत का पूर्णकालिक मुख्य कोच बनाया गया था.