ENG vs SCO मैच से पहले जानें, ब्रिजटाउन बारबाडोस के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

T20 World Cup 2024 का छठा मुकाबला इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से ब्रिजटाउन बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. तो होने वाले मुकाबले से पहले जानते हैं ब्रिजटाउन बारबाडोस के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

By Vaibhaw Vikram | June 4, 2024 4:15 PM
feature

T20 World Cup 2024 का  छठा मुकाबला इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से ब्रिजटाउन बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए रात 7:30 बजे मैदान में आएंगे. इन दोनों टीमों के बीच ये टी20 विश्व कप 2024 का पहला मुकाबला है. टी20 विश्व कप के शुरुआत से ही सभी मुकाबलों में रोमांच देखने को मिले हैं. ये मुकाबला भी रोमांच से भरे रहने की उम्मीद है. वहीं सभी क्रिकेट प्रेमी जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान ब्रिजटाउन बारबाडोस का मौसम कैसा रहेगा और पिच की रिपोर्ट किस टीम को मिलेगी. तो होने वाले मुकाबले से पहले जानते हैं ब्रिजटाउन बारबाडोस के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

T20 World Cup 2024, ENG vs SCO: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान ब्रिजटाउन बारबाडोस का मौसम खराब रहेगा. संभावना जताई जा रही है कि मैच के दौरान बारिश हो सकती है. मैच के दिन बारिश होने की 55% संभावना है. तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. आर्द्रता का स्तर 80% से अधिक होने की संभावना है.

T20 World Cup 2024, ENG vs SCO: पिच रिपोर्ट

केंसिंग्टन ओवल की पिच गेंदबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां की पिच की मदद मुख्य तौर पर तेज गेंदबाजों को मिलती है. समय के साथ इस पिच की मदद स्पिन गेंदबाजों का भी साथ देती है. पिच पर टिककर बल्लेबाजी करने से ये पिच काफी हद तक बल्लेबाजों का भी साथ देती है. जिससे एक संतुलित सतह बनती है जो बल्ले और गेंद के बीच रोमांचक मुकाबला होने का वादा करती है. इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ बनाए गए 224-5 के उच्चतम टी20 स्कोर का रिकॉर्ड यहां दर्ज किया गया है.

T20 World Cup 2024: इंग्लैंड टीम की संभावित प्लेइंग 11

फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले

T20 World Cup 2024: स्कॉटलैंड टीम की संभावित प्लेइंग 11

जॉर्ज मुन्से, ओली हेयर्स, चार्ली टियर, रिची बेरिंगटन (कप्तान), ब्रैंडन मैकमुलेन, मैथ्यू क्रॉस (विकेट कीपर), क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, क्रिस्टोफर सोल, सफयान शरीफ, ब्रैडली करी

T20 World Cup 2024: इंग्लैंड टीम

जोस बटलर (विकेट कीपर/कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जॉनी बेयरस्टो, विल जैक्स, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, फिलिप साल्ट, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, रीस टॉपले, टॉम हार्टले

T20 World Cup 2024: स्कॉटलैंड टीम

मैथ्यू क्रॉस (विकेट कीपर), माइकल जोन्स, जॉर्ज मुन्से, ओली हेयर्स, रिची बेरिंगटन (कप्तान), माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, जैक जार्विस, चार्ली टियर, क्रिस ग्रीव्स, सफयान शरीफ, मार्क वाट, ब्रैड व्हील, ब्रैडली करी, क्रिस्टोफर सोल

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version