भारत की जीत की दुआ करेगी पाकिस्तान टीम, जानें इसके पीछे का राज

T20 World Cup 2024 का 25वां मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच आज (12 जून) खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये पहली बार होगा जब पाकिस्तान टीम दिल से भारतीय टीम की जीत की दुआ करेगी.

By Vaibhaw Vikram | June 12, 2024 12:10 PM
an image

T20 World Cup 2024 का 25वां मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच आज (12 जून) खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए शाम 7:30 बजे मैदान में उतरेंगे. बता दें, ये पहली बार होगा जब पाकिस्तान टीम दिल से भारतीय टीम की जीत की दुआ करेगी. अब ये पढ़कर आपको जरूर ऐसा महसूस हो रहा होगा कि पाकिस्तान टीम भारतीय टीम की जीत की कामना आखिर क्यों करेगी. तो आइए जानते हैं इसके पीछे का पूरा कारण कि कैसे अमेरिका के खिलाफ मैच में भारत की जीत से पाकिस्तान को फायदा पहुंचेगा.

T20 World Cup 2024: भारत की जीत से पाकिस्तान को ऐसे पहुंचेगा फायदा

आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारतीय टीम इस टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप ए में मौजूद है. भारत के अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड की टीम शामिल है. भारत और अमेरिका शुरुआती दोनों मैच जीतकर ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल पर पहले और दूसरे स्थान पर काबिज है. ऐसे में आज पाकिस्तान चाहेगी कि टीम इंडिया अमेरिका के खिलाफ जीत दर्ज करें, जिससे उनका सुपर-8 में पहुंचने का रास्ता खुला रहे. पाकिस्तान ने अब तक तीन मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 1 में ही जीत मिली है.

T20 World Cup 2024: पाक ने जीता केवल एक मुकाबला

इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम ने अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को केवल एक मुकाबले में जीत मिली है. वहीं टीम को शुरुआती दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पाक के पास केवल 2 पॉइंट है. यदि आज के मुकाबले में अमेरिका उलटफेर करते हुए भारत को हर देती है तो, पाकिस्तान का ग्रुप स्टेज से बाहर होना तय हो जाएगा. क्योंकि फिर अमेरिका के पास 6 प्वाइंट्स हो जाएंगे और पाकिस्तान अपने आखिरी लीग स्टेज के मैच में आयरलैंड को हराने के बाद सिर्फ 4 प्वाइंट्स ही हासिल कर पाएगी. दूसरी तरफ पाक टीम का नेट रन रेट भी खराब है. इसलिए पाकिस्तान टीम चाहेगी कि आज के मैच में टीम इंडिया अमेरिका के खिलाफ जीत दर्ज करे.

T20 World Cup 2024: अमेरिका ने किया है कमाल का प्रदर्शन

खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में मेजबान टीम अमेरिका कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है. टीम ने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की है. अमेरिका ने पहला मुकाबला कनाडा के खिलाफ खेला था, जो 2024 टी20 विश्व कप का पहला मैच था. कनाडा के खिलाफ मैच में अमेरिका ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी. फिर अमेरिकी की दूसरी भिड़ंत पाकिस्तान के खिलाफ हुई थी, जिसमें उन्होंने सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराया था. टीम के फॉर्म को देखते हुए लग रहा है कि वह बड़ा उलटफेर कर सकती है. 

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version