T20 World Cup 2024 का 9वां मुकाबला पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के बीच खेला गया. मुकाबले में युगांडा ने तीन विकेट से जीत दर्ज की. मैच में युगांडा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. गेंदबाजी के दौरान 43 साल के फ्रेंको एनसुबुगा ने इतिहास रच दिया. उन्होंने टी20 में सबसे किफायती चार ओवर का स्पेल डाला. एनसुबुगा ने ऐसा कर साउथ अफ्रीका के एनरिक नॉर्टजे का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एनरिक नॉर्टजे ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट लिए थे. वहीं एनसुबुगा ने मैच में चार ओवर में केवल चार रन देकर दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके साथ ही वह टी20 में सबसे किफायती गेंदबाज की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें